न्यूयॉर्क/चंडीगढ़, (राज गोगना )—श्री आनंदपुर साहिब से सांसद, कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के नेतृत्व में 1946 के बाद से नंगल टाउनशिप में लीज की जमीन पर बनी दुकानों और घरों का मुद्दा सुलझाने के लिए आज नंगल टाउनशिप के निवासियों का एक शिष्टमंडल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट […]
14 गतका अखाड़ों ने सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया चण्डीगढ़– गुरु साहिबों द्वारा वरदान की गई मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल सिख काउंसिल के नेतृत्व में इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट्स काउंसिल और ग्लोबल सिख स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा होला महला को समर्पित 7वें विरासत संरक्षण गतका टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 14 प्रसिद्ध गतका अखाड़ों ने भाग लिया, जिन्हें सिख मार्शल आर्ट्स काउंसिल द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय सिख मार्शल आर्ट काउंसिल के सचिव बलजीत सिंह सैनी ने बताया कि ग्लोबल सिख स्पोर्ट्स फेडरेशन के चेयरमैन एवं ग्लोबल सिख काउंसिल की स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह ग्रेवाल, राज्य पुरस्कार विजेता, के मार्गदर्शन में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस विरासत गतका प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह लखेवाल ने इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट्स काउंसिल के वाइस चेयरमैन अवतार सिंह पटियाला, बाबा बख्शीश सिंह महोराणा, बाबा शेर सिंह और नेशनल गतका एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. प्रीतम सिंह खेल निदेशक संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय जालंधर की उपस्थिति में किया। इन परंपरागत गतका प्रतियोगिता में एक पिता एक्स के हम बारिक गतका अखाड़ा मुंडी खरड़, मोहाली, बाबा फतेह सिंह गतका अखाड़ा सेक्टर 40 चंडीगढ़, खालसा गतका अकादमी शाहबाद मारकंडा, हरियाणा, कलगीधर गतका अखाड़ा भांबरी, फतेहगढ़ साहिब, माता हरशरण कौर गतका अखाड़ा फतेहगढ़ साहिब, बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा खरड़, धन गुरु गोबिंद सिंह जी गतका अखाड़ा रूपनगर, शहीद बाबा जीवन सिंह गतका अखाड़ा मोरिंडा, संत बाबा भाग सिंह गतका अकादमी जालंधर, अमर शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा बरोली, मोहाली, बाबा तेजा सिंह जी गतका अखाड़ा जलालाबाद पूर्वी, मोगा, भाई संगत सिंह गतका अखाड़ा समराला, बाबा बचित्तर सिंह जी गतका अखाड़ा पटियाला, बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका अखाड़ा होशियारपुर ने भाग लिया और दर्शकों को प्रसन्न किया। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में जसमेर सिंह सचिव गुरुद्वारा श्री हरराय साहिब जी मुंडी खरड़, लखवीर सिंह खालसा होशियारपुर, सुखचैन सिंह महासचिव हरियाणा गतका एसोसिएशन, राजदीप सिंह महासचिव चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन, बीबी मंजीत कौर अध्यक्ष जिला गतका एसोसिएशन रूपनगर, बीबी बलविंदर कौर फतेहगढ़ साहिब, जसविंदर कौर मोरिंडा, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह रूपनगर, गुरविंदर सिंह घनोली, जसप्रीत सिंह लोदीमाजरा, योगराज सिंह, हरबिंदर सिंह और विजय प्रताप सिंह (सभी गतका कोच) भी मौजूद थे।
(रछपाल सहोता) धार्मिक एकता वेलफेयर सोसायटी के प्रधान अजय सिद्धू की सुपुत्री का जन्म दिवस छावनी मोहल्ला जीटी रोड भगवान वाल्मीकि पार्क में पौधे लगाकर मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र अटवाल,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी अश्वनी कुमार कुमार, अशोक भटी, मोंटी छाबड़ा,डॉ संजय शर्मा, दीपक कुमार, जसवीर कुमार, गुरबचन सिंह सोनिया