ਖੁਸ਼ਬੂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ

Latest news
केडी भंडारी के नेतृत्व में नॉर्थ हल्के में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठकों का हु... जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु जालंधर की भलाई के लिये भाजपा का सत्ता में होना जरूरी-- तरूण कुमार ਬੀਜੇਪੀ ਨੇ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਹਲਕਾ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਹੀ ਸਫਲ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਸੀਨੀਅਰ ਲੜਕਿਆਂ ਦੇ ਵਰਗ ਵਿੱਚ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਐਸਬੀਐਸ ਨਗਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਖਿਤਾਬ ਤੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕੀਤਾ ARMY COLLEGE OF NURSING, JALANDHAR CELEBRATED 14TH ANNUAL DAY ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਜਲੰਧਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਫਾਇਨਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕੀਤਾ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, लोगों का उमड़ा जनसै... मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु भाजपा जालंधर लोकसभा उम्मीदीवार सुशील रिंकु ने जालंधर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ बैठक में लि...

लीज का मुद्दा सुलझाने को सांसद तिवारी के नेतृत्व में बीबीएमबी के चेयरमैन से नंगल के निवासी

न्यूयॉर्क/चंडीगढ़, (राज गोगना )—श्री आनंदपुर साहिब से सांसद, कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के नेतृत्व में 1946 के बाद से नंगल टाउनशिप में लीज की जमीन पर बनी दुकानों और घरों का मुद्दा सुलझाने के लिए आज नंगल टाउनशिप के निवासियों का एक शिष्टमंडल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिला।
इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि भाखड़ा डैम के निर्माण की शुरुआत देश की स्वतंत्रता से पूर्व शुरू हो चुकी थी।
नवंबर 1944 में, इस संबंध में पंजाब के तत्कालीन राजस्व मंत्री सर छोटू राम और बिलासपुर के राजा के मध्य एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।नंगल टाउनशिप का निर्माण डैम के निर्माण में शामिल लोगों को घर और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु किया गया था सभी निवासियों और दुकानदारों को प्रोजेक्ट के लिए जमीन लीज पर दी गई थी क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए सारी जमीन को अविभाजित पंजाब के सिंचाई विभाग द्वारा एक एक्वायर  किया गया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में असली लीज 1995 में खत्म हो गई थी और उसे रिन्यू किया जाना था। इस संदर्भ में 1995, 2003, 2010 और 2018 में कई प्रयास किए गए, लेकिन स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की बीबीएमपी अधिकारियों के साथ सहमति न बनने से मामला सुलझ नहीं सका।
सांसद को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यवश तब से मामले पर सहमति नहीं बन सकी है। आज, नंगल के निवासियों और दुकानदारों के शिष्टमंडल के साथ तिवारी ने बीबीएमबी के चेयरमैन और अन्य सदस्यों से मुलाकात करके सबकी सहमति के साथ मामला सुलझाने पर जोर दिया।इस संबंध में स्थानीय निवासियों और दुकानदारों द्वारा 2018 में बीबीएमबी में रेगुलराइजेशन लिए व्यवहारिक संशोधनों संबंधी लाए गए प्रस्ताव पर कुछ सहमति बनती दिखी। जो दुकानदारों, निवासियों, नंगल टाउनशिप के प्रतिनिधियों और बीबीएमबी के मध्य आगे की बातचीत के लिए आधार पर सकता है।यह मामले को समझाने के लिए आपसी सहमति की संभावना पैदा करेगा। जिससे बीते 7 दशकों से नगर टाउन में बसे निवासियों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
जिस पर तिवारी ने बीबीएमबी मैनेजमेंट को मामले में मानवीय और हमदर्दी भरी सोच के साथ दुकानदारों और स्थानीय निवासियों की चिंताओं को समझ कर मामला सुलझाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में रहने वालों की यह तीसरी पीढ़ी है। इनमें से किसी के पास भी उस संपत्ति पर पक्का दवा नहीं है, जिस पर वे बीते 70 सालों से रह रहे हैं। यह विषय उनके सिर पर एक तलवार की तरह लटक रहा है।उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यहां पीढ़ियों से रहने वाले करीब 10 हजार लोगों की अपने घरों और व्यापार को लेकर चिंताएं खत्म होंगी।इस अवसर पर तिवारी के साथ नंगल टाउनशिप का प्रतिनिधित्व कर रहे राकेश नैयर, प्रदीप सोनी, अशोक सैनी रमन कनौजिया भी मौजूद रहे।जहां अन्यों के अलावा, पवन दीवान पूर्व चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, संजय श्रीवास्तव चेयरमैन, इंजी. हरमिंदर सिंह मेंबर पावर, इंजी. तरुण अग्रवाल सचिव, इंजी. सीपी सिंह चीफ इंजीनियर/भाखड़ा डैम, डिप्टी चीफ इंजीनियर एच एल कंबोज भी मौजूद रहे।

Loading

Scroll to Top