भक्तों दरवाजा खोल के रखना मेरे बालाजी महाराज आएगे के भजन पर मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु

श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में साप्ताहिक भजन संध्या का हुआ आग़ाज 

विधायक रमन अरोड़ा व दीपक सरगम ने बालाजी महाराज के भजनों के माध्यम से समा बांधा 

जालंधर- श्री कष्ट निवारण बालाजी मन्दिर शेखां बाज़ार संस्था की और से साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन मंदिर के संचालक व विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया गया।

इस दौरान मंदिर के प्रांगण में विधायक रमन अरोड़ा व दीपक सरगम एवं पार्टी ने आयोजन की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ उच्चारण कर, भक्तों दरवाजा खोल के रखना मेरे बालाजी महाराज आएगे, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, मेरी अखियाँ करे इंतजार सावरे पलकों का घर तैयार सावरे, आजा श्याम तेरा है इंतजार, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊँगा कीर्तन करवाऊँ ऐसा इतिहास बनाऊँगा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा, ये भक्त तेरे बाबा दुख दर्द के मारे है, बजरंग बलि सब तेरे सहारे है इत्यादि भजनों को प्रस्तुत कर आए हुए बालाजी महाराज के भगतों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मंदिर के प्रांगण में भक्तों ने अपना जन्मदिन बाबा के समक्ष के काट कर ख़ुशी मनाई।

तदुपरांत संस्था की और से बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल के छींटे भक्तों पर डालेंगे और भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया।

इस मौके पर आँचल गुम्बर, अमित गुम्बर, राजन शर्मा, रोहित हांडा, रमेश अरोड़ा, महेश मखिजा, समीर खन्ना, नरेश कुंद्रा, हितेश चड्ढा, शेंकी हरजाई, साहिल शर्मा, शैली खन्ना, अमित उप्पल, रजत सहगल, आतिश अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, मोहित नारंग, निन्तु, तानुष, मुनीश, अखिल, टिंकू, पंडित बिट्टू, ईशान, मोहित राजपूत, सुनील, जिंनु, लक्की, आशु, साजन सिक्का, नरेश कुंद्रा, गीता अरोड़ा, सुनीता गुम्बर, सुष्मा (बॉबी दी), वामीका मखिजा इत्यादि भगतजन उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी