जालंधर- कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे की दलदल से मुक्त करने का सबसे अच्छा जरिया खेल है, इसीलिए पंजाब सरकार प्रत्येक वर्ष ‘खेडां वतन पंजाब दीया आयोजित करती है। कैबिनेट मंत्री आज रुस्तमे हिंद दारा सिंह को समर्पित रुस्तमे वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा दशहरा ग्राउंड, बस्ती बावा खेल में आयोजित 9वें वार्षिक कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एकमात्र उद्देश्य पंजाब को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य और रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि खेल इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अनगिनत युवा नशा छोड़कर खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है और अपने परिवार एवं पंजाब का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर श्री मोहिंदर भगत को सोसाइटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।