माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रोपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली में दाखिला शुरू

एन.डी.ए. में शामिल होने की इच्छुक लड़कियां दाखिला परीक्षा में ले सकती भाग

जालंधर – जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो की उप निदेशक नीलम महे ने बताया कि पंजाब सरकार की संस्था माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रोपरेटरी इंस्टीट्यूट मोहाली में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां एन.डी.ए. में शामिल होने वाली लड़कियां दाखिला परीक्षा में भाग ले सकती है।

उन्होंने कहा कि एन.डी.ए में शामिल होने के लिए पंजाब से शिक्षित लड़कियों के चयन और प्रशिक्षण के लिए 5 जनवरी, 2025 को तीसरे बैच में दाखिला हित अंग्रेजी, गणित और सामाजिक अध्ययन विषयों (मानक की 10वीं सी.बी.एस.सी.) की परीक्षा होगी।

उन्होंने आगे बताया कि आवेदक पंजाब का निवासी होना चाहिए, जन्म तिथि 2 जुलाई 2008 से पहले नहीं होनी चाहिए और लड़कियां 10वीं कक्षा में पढ़ रही हों। उन्होंने कहा कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियां भी भाग ले सकती हैं लेकिन उन्हें 11वीं कक्षा में ही दाखिला दिया जाएगा और उन्हें आयु मानदंड पूरा करना होगा।

उपनिदेशक ने बताया कि योग्य आवेदकों को दून इंटरनेशनल स्कूल मोहाली में 11वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा सब्सिडी पर प्रदान की जाएगी। आवेदक 20 दिसंबर 2024 तक वेबसाइट www.mbafpigirls.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पत्राचार के लिए आवेदक निदेशक, माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रोपरेटरी इंस्टीट्यूट (लड़कियों के लिए), सेक्टर-66, मोहाली-160062 से संपर्क कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए 0172-2233105, 98725-97267 पर संपर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...