अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मतदाता सूची के संशोधन संबंधी प्रगति का लिया जायजा

जिले में अब तक 10,91,402 मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया

जालंधर (Jatinder Rawat)- अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास)-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने वीरवार को संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची के संशोधन के साथ-साथ वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के चल रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और इस संबंधी  कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में मतदाता पंजीकरण अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अब तक जिले के 10,91,402 मतदाताओं के मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर के 1,44,320, नकोदर के 1,49,308, शाहकोट के 1,21,773, करतारपुर के 1,33,048, जालंधर पश्चिम के 1,20,850, जालंधर सेंट्रल के 88,099 मतदाता, जालंधर उत्तर जालंधर कैंट के 1,10,673, 1,15,660 मतदाताओं और आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 1,07,671 मतदाताओं के वोटर कार्ड आधार से जोड़े गए है। उन्होंने ईआरओ को विशेषतौर पर काम की निगरानी करने और कम प्रगति वाले सुपरवाईजरों/बीएलओ को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा ताकि यह काम भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जा सके।

जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के चल रहे कार्य का जायजा लेने के बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने सभी ईआरओ को प्राप्त दावों एवं आपत्तियों से ईआरओ को अवगत करवाया लंबित फार्म 6, 6-ए, 7,8 को नेट में एक साथ निपटाने के निर्देश दिए ताकि वोटर फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं को समय पर भेजा जा सके। इस मौके चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह और सभी चुनाव अधिकारी मौजूद रहे।

कैप्शन -अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास)-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी वरिंदरपाल सिंह बाजवा गुरुवार को जिला प्रशासकीय परिसर में बैठक के दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण और मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...