शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंजाब में किया टॉप
जालंधर (Jatinder Rawat)- नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) 2022 के नतीजे सोमवार की मध्य रात्रि घोषित किये गये जिसमें मृणाल गर्ग ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किये। शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर उन्होंनें पंजाब में टॉप किया है। वर्तमान में मृणाल चंडीगढ़ स्थित श्री चैतन्य से कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। मृणाल के पिता बिजनेसमेन हैं जबकि मां गृहिणी हैं। आठवीं कक्षा से ही मृणाल ने फिजिक्स, कैमेस्ट्रिी और मैथ्स में रुचि दिखाते हुये चंडीगढ़ स्थित श्री चैतन्य की ओर अपना रुख किया। अब उनका लक्ष्य आईआईटी मुम्बई से कंप्यूटर्स साईंस इंजीनियरिंग में दीक्षा लेना है।
मृणाल , किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और नैश्नल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के स्कॉलर हैं और साथ ही इंडियन ओलम्पियाड में कैमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स क्वालिफायर तथा इंटरनैश्नल मैथेमेटिकल ओलम्पिाड 2020 के क्वालिफायर रह चुके हैं। दिन में 14 घंटे पढ़ाई करने वाले मृनल अपने माता पिता के साथ साथ श्री चैतन्य के शिक्षकों को अपना मेंटर मानते हैं जिन्होंनें आठवीं कक्षा से उनको प्रोत्साहित किया। अपनी रणनीति का खुलासा करते हुये उन्होंनें बताया कि उन्होंनें गत वर्षो के पेपर्स, संयोजित तरीके से रिविजन के साथ टीचर्स द्वारा दिये गये शैडयूल को श्रेय दिया।
इसी के साथ मृणाल गर्ग के श्री चैतन्य में पढ़ने वाले अन्य 15 बैचमेट्स में 99.9 फीसदी अंक अर्जित किये हैं जिसमें प्रमुख रुप से निवेश अग्रवाल ने फिजिस्क और मैथ्स में सौ -सौ, यज्ञ गोयल और अनिमेश मदान ने फिजिस्क में सौ, मोहम्मद इशराफुल हक ने मैथ्स में सौ फीसदी अंक अर्जित किये हैं।