युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में रुडसैट ने ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स किया शुरू

30 दिनों के निःशुल्क कोर्स के बाद शिक्षार्थियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र

संस्था की तरफ से स्व-रोजगार के लिए विभिन्न कोर्सो में निःशुल्क प्रशिक्षण

जालंधर, (Jatinder Rawat)- युवाओं को स्व-रोजगार के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास और स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसैट) द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें 35 शिक्षार्थी भाग ले रहे है।

रुडसैट की तरफ से करवाए जा रहे इस 30 दिन के कोर्स के पूरा होने पर प्रार्थीयों को प्रमाण- पत्र प्रदान दिए जाएंगे।

केनरा बैंक, जालंधर के एजीएम राजीव कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन करने पर कहा कि स्व-रोजगार न केवल व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाता है बल्कि दूसरों को रोजगार देकर देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देता है।

रूडसैट जालंधर के डायरैक्टर तरुण कुमार सेठी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि 18 से 45 वर्ष की आयु के उम्मीदवार संस्थान से स्व-रोजगार के कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है, यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

इस दौरान सीनियर फैकल्टी रूडसैट प्रगट वालिया ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीपिका, अतिका, पंकज, विशाल और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी