पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने सिंधू मूसे वाले कि याद में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया
जब तक सूरज चंद रहेगा तब तक सिंधू तेरा नाम रहेगा के नारों से गुंजा किशनपुरा क्षेत्र
जालंधर:( Jatinder Rawat) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता किशनपुरा क्षेत्र में नामवर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रदांजलि दी।इस मौके पर सैकड़ों नोजवानो ने नारे लगाते हुए कहा की जब तक सूरज चंद रहेगा सिंधू तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने अपने विचार पेश करते कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने भारत में नहीं, देशों-विदेशों में पंजाब का और अपने गांव मूसे का बड़ी स्तर पर नाम रौशन किया है। सिद्धू मूसेवाला जोकि नौजवानों के दिलों की धड़कन थे, वह हमेशा ही भारतीय लोगों और विदेशों में रहते लोगों के दिलों में बसते रहेंगे।
उन्होंने कहा इस घटना से पंजाब की कानून व्यवस्था को स्पष्ठ रूप से बयान करती है. पंजाब की केजरीवाल सरकार ने पहले तो सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई और जिनकी भी सिक्योरिटी हटाई उनकी गोपनीय पूरी लिस्ट पब्लिक कर दी गई. एक तरह से ये हत्यारों को आमंत्रण था कि हमने इन लोगों की सिक्योरिटी वापस ली है,उन्होंने कहा सरकार ने इस नोजवान की हत्या करवाई है।
इस अवसर पर भाजपा सचिव विनीत शर्मा ने कहा पंजाब में कानून नाम की कोई चीज नही है।हर एक दिन किसी न किसी नोजवान की हत्या हो रही है।पंजाब को नहीं समझते, जो लोग पंजाब को नहीं जानते, आज वो रिमोट कंट्रोल के माध्यम से दिल्ली में बैठकर पंजाब को चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ये दो लोग आज पंजाब को दिल्ली में बैठकर कंट्रोल कर रहे हैं. आज सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है, उसके जिम्मेदार सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा हैं. इन दोनों लोगों को माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि आखिर आज पंजाब में क्या हो रहा है इस अवसर पर परमजीत सिंह,अजमेर सिंह,डॉ विनीत, बावा वर्मा,गुरप्रीत सिंह,नवप्रीत,देवकीनंदन, राजविंदर सिंह,गुरदेव सिंह,देबी, जसबीर सिंह,जज बंटी,फकीर चंद,कुलविंदर भोगल, साहिल कुमार,शीतल सिंह मंगा टेलर, करण, गुरप्रीत अन्य मौजूद रहे