*✡️ राशिफल 18 मई ✡️*

*🌐🔆 ॐ श्रीं 🔆🌐*

*🔯 नवग्रह वास्तु 🔯*

*✡️ राशिफल 18 मई ✡️*

मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे और अपने कार्यों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है,नहीं तो आप अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को भी कल पर टाल सकते हैं,जो बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति पनपे तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना दिख रही है। उपाय आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए गाय को गुड़ डालें।

वृष दैनिक राशिफल
आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए उत्तम रहेगा। कोई प्रमोशन संबंधित शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और कामकाज से जुड़े लोगों को अच्छा धन लाभ मिलेगा। आज आपके जीवनसाथी की सेहत में कुछ समस्या आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आप पूरे उत्साह से भरपूर नजर आएंगे। व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलने से वह फूले नहीं समाएंगे। यदि आपको विदेश से कोई बेहतर अवसर आए,तो आपको हाथ से नहीं जाने देना है। उपाय दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए पीले नींबू दान करें

मिथुन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके प्रभाव में वृद्धि का दिन रहेगा। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे,लेकिन फिर भी उनके मन में डर बना रहेगा। यदि किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसके चल व अचल पहलुओं को अच्छी तरह से जांच लें। आपको फिजूल खर्च करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने संचय धन को भी ठिकाने लगा देंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई बेहतर अवसर दिखे,तो आपको उसे तुरंत लपक लेना होगा,नहीं तो कोई और उससे लाभ कमा सकता है। आज आपके पेट में कुछ समस्या रहने के संकेत मिल रहे हैं। उपाय आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए मुलिया दान करें।

कर्क दैनिक राशिफल
आज आपका दिन कुछ मिलाजुला रहेगा। आज आप परिवार को लेकर परेशान रह सकते हैं ।लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए कोई बेहतर अवसर भी आ सकता है। आप अपने परिश्रम से ऐसे कार्य को अंजाम देंगे, जिससे वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आपका मन किसी कार्य को करने के लिए परेशान रहेगा,लेकिन आप चाह कर भी उसे नहीं कर पाएंगे। यदि आप संतान के भविष्य में निवेश करने के लिए कोई योजना बना रहे हैं,तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए मां लक्ष्मी के मंदिर में अनार चढ़ाएं।

सिंह दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है,जिसको आपको सावधान रहकर पूरा करना होगा।पिताजी को कुछ स्वास्थ्य समस्या परेशान करेगी,जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया,तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। उपाय आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए गुड की बनी मिठाई बच्चों में बांटे

कन्या दैनिक राशिफल
व्यापार कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है,जिससे उनकी पुराने रुकी हुई योजनाओं को भी गति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। परिवार की तरफ से बेफिक्र रहेंगे,लेकिन आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित निवेश चल रहा है,तो वह आज पूरा होगा। यदि आपने किसी नए व्यवसाय की योजना बनाई है तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। उपाय आज के दिन की शुभता को मनाने के लिए दूध में केसर मिलाकर पी के घर से निकले

तुला दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और व्यापार कर रहे लोगों के लिए भी हालत कुछ सामान्य रहेगी। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही थी,तो उसमें भी आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। कार्य संबंधी आपको कुछ यात्राओं पर भी जाने का मौका मिल सकता है,जिससे आपको एक अजीब सी बेचैनी बनी रहेगी,जिसके कारण आप किसी निर्णय को समय पर नहीं ले पाएंगे और बाद में आपको पछताना पड सकता है। उपाय आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए पीले फूल अपने इष्ट को चढ़ाएं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा,लेकिन छोटे व्यापारियों को किसी से धन का लेन देन करने से बचना बेहतर रहेगा। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है,तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा व अपने पार्टनर के प्रति आपका विश्वास और गहरा होगा। आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी और आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगीआपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं,जिससे आपको सावधान रहना होगा,नहीं तो वह आपकी तरक्की के मार्ग में बाधा डाल सकते हैं। उपाय आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए किसी भूखे को भोजन कराएं।

धनु दैनिक ।
राशिफल आज के दिन की शुभता को बढ़ाने के लिए 200 ग्राम बताते चलते पानी में डालें
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करना चाहते हैं,तो उसमें आपको विशेषज्ञ से सलाह मशवरा लेना बेहतर रहेगा। परिवार के लोगों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे व संतान को भी नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है,लेकिन जीवनसाथी से आपकी कुछ अनबन रहेगी,जिसको आपको समय रहते सुलझाना होगा,नहीं तो वह लंबी खिंच सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को किसी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उनको भाग्य का भरपूर साथ अवश्य मिलेगा। आपको संतान की समस्याओं की ओर भी ध्यान देना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को सबके साथ अच्छे से पेश आना होगा,तभी वह अपने जूनियर्स का सहयोग पाने में सफल रहेंगे। यदि कोई लेनदेन की समस्या लंबे समय से चल रही थी,तो आज वह समाप्त होगी और आप अच्छा धंन कमाने में कामयाब रहेंगे। यदि राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों कोई बेहतर अवसर आए,तो आपको उसमें सोच विचार कर हाथ डालना होगा। आज के दिन की शुता को बढ़ाने के लिए दूध का तिलक लगाए।

कुंभ दैनिक राशिफल
आज का दिन कामकाज करने वाले लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि वह अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को भी सम्मान अवश्य प्राप्त होगा,लेकिन कुछ मानसिक उलझन ऐसे होंगे जो आपके कार्य में रुकावट डाल सकते हैं। फिर भी आपको अपने कार्य पर फोकस रखना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों की बात को ध्यान से सुनकर कार्य करना होगा,नहीं तो उनसे कोई गलत काम हो सकता है,जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं,उन्हे कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (
आज का दिन आपकी लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको परिवार के–लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप भी उनकी आप उनकी कुछ समस्याओं को भी हल करने में सफल रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य की तरक्की को देखकर आप प्रसन्न होंगे व उनके लिए किसी सरप्राइस पार्टी का आयोजन ही कर सकते हैं। उपाय आज के देने की क्षमता को बढ़ाने के लिए गरीबों में पकौड़े बांटे।

बिना तोड़फोड़ वास्तुदोष निवारण

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...