डिप्टी कमिशनर ने समागम के प्रबंधों सम्बन्धित अलग -अलग आधिकारियों की ड्यूटिया लगाई समय पर इंतज़ाम यकीनी बनाने के लिए कहा विधायक शीतल अंगुराल, डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने बूटा मंडी में समागम वाली जगह पर लिया तैयारियों का जायज़ा

मुख्यमंत्री अम्बेदकर जयंती मौके आएँगे जालंधर, बाबा साहब को श्रद्धा के फूल भेंट करेंगे

जालंधर- भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेदकर जी के 14 अप्रैल को जन्म दिवस मौके उनको श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर पहुँचेंगे। स्थानीय मंडी में होने वाले इस समागम की तैयारियों और प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए विधायक शीतल अंगुराल, डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी और पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर ने बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर सरकारी को -ऐजूकेशन कालेज और अम्बेदकर पार्क का दौरा भी किया। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से डा.बी.आर.अम्बेदकर पार्क में बाबा साहिब के बुत पर फूल माला भेंट की जायेगी। उन्होंने प्रशासन को इस सबंधी सभी प्रबंध यकीनी बनाने और समागम में शामिल होने वाले लोगों की आमद सम्बन्धित उचित इंतज़ाम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी, जिस सम्बन्धित सम्बन्धित विभागों के आधिकारियों की ज़िम्मेदारी निश्चित की गई हैं।

इस उपरांत डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में अलग -अलग विभागों के आधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षीय करते सम्बन्धित आधिकारियों को समागम सम्बन्धित ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने समागम वाले स्थानों की साफ़ -सफ़ाई, सजावट, निर्विघ्न बिजली स्पलाई, पीने वाले पानी का प्रबंध, बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस, मैडीकल टीमो और फायर ब्रिगेड आदि सहित ज़रुरी प्रबंध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस आधिकारियों को सुरक्षा और ट्रैफ़िक व्यवस्था के उचित इंतज़ाम करने के लिए भी कहा जिससे सारा प्रोगराम सभ्यक ढंग के साथ पूरा किया जा सके। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन, अधिक डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस, ए.डी.सी.पी. -2ऐच.ऐस. रंधावा, ऐस.डी.ऐम. बलबीर राज और अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...