ਖੁਸ਼ਬੂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ

Latest news
ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਜਲੰਧਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਫਾਇਨਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕੀਤਾ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, लोगों का उमड़ा जनसै... मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु भाजपा जालंधर लोकसभा उम्मीदीवार सुशील रिंकु ने जालंधर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ बैठक में लि... वेस्ट हल्के में गुंडागर्दी, भय, नशा तस्करी खत्म करने के लिये भाजपा को वोट दे--सुशील रिंकु ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ ਕ੍ਰਾਂਤੀਕਾਰੀ ਦੇ ਦੁਆਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਾਈ ਨਛੱਤਰ ਸਿੰਘ ਦਾ ਜਲੰਧਰ ਪਹੁੰਚਣ 'ਤੇ ਭਰਵਾਂ ਸਵਾਗਤ ਕਦੇ ਜ਼ੁਬਾਨ ਦੇ ਕਮਾਨ ਵਿਚੋਂ ਨਿਕਲੇ ਸ਼ਬਦ, ਕਦੇ ਚੰਗੇ ਸ਼ਬਦ ਬਣ ਜਾਂਦੇ ਹਨ डीएवी यूनिवर्सिटी ने मनाया वर्ल्ड अर्थ डे, जैव ईंधन पर कराया सेमिनार ਪੰਜਾਬ ਸਟੇਟ ਹਾਕੀ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਸ਼ੁਰੂ मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौध...

रामा मंडी की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के गिरोह के सदस्यों सहित दुकानदारों को किया गिरफ्तार

जालन्धर (Sukhwinder Singh) : रामा मंडी की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के गिरोह के सदस्यों सहित दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थाना रामा मंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी निशात के खिलाफ इससे पहले 19 जनवरी 2023 का मुकद्दमा भी दर्ज है।निशात मुख्य आरोपी है। जिसने इस काम के लिए कशिश वैध और नितिन कपूर को रखा हुआ था। जिनका काम स्नेचरों से मोबाइल लेकर सहज मोबाइल और मोबाइल हट (पुनीत), नीरज और प्रिंस नामक व्यक्तियों की दुकानों पर स्नेचिंग के मोबाइल मुहैया करवाते थे। दुकानदार पहले स्नेचिंग के मोबाइल को खोलते है उसके बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग करके महंगे दामों में ग्राहको को बेचते है। पुलिस ने आरोपियों से 9 मोबाइल बरामद किए है जिनमें आईफोन सहित अलग-अलग मार्के के मोबाइल शामिल है। पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में 4 दुकानदार शामिल है जबकि 3 स्नेचरों से मोबाइल खरीदकर दुकानदार को देते थे। पुलिस ने बताया कि अभी स्नेचरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशात उर्फ रघु पुत्र योगेश निवासी हरगोबिंद नगर, प्रिंस अरोड़ा पुत्र नरिंदर कुमार निवासी हरनामदासपुरा, कशिश वैध पु्त्र योगेश वैध निवासी कोट किशन चंद, नितिन कपूर उर्फ ननू पुत्र रिषी कपूर निवासी अमन नगर, नीरज कुमार पुत्र वरिंदर कुमार निवासी हरदयाल नगर, सहज अरोड़ा पुत्र राकेश कुमार निवासी गोबिंदर नगर गुज्जा पीर, पुनीत उर्फ बावा पुत्र राज कुमार निवासी गुप्ता कालोनी, कपूरथला के रूप में हुई है।

Loading

Scroll to Top