नकोदर के गांवों की पंचायतों ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन

*आप में बड़ी संख्या में पंच-सरपंच और क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोग हो रहे हैं शामिल *

पंजाब के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले हर व्यक्ति का ‘आप’ में स्वागत है – विधायक इंदरजीत कौर मान

 जालंधर (Jatinder rawat)-  आम आदमी पार्टी (आप) की जनहितैषी नीतियों और राज्य को फिर से रंगला पंजाब बनाने के वादे को समर्पित मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर गांवों के सरपंच,पंचायत सदस्य, नम्बरदार व अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों का पार्टी में शामिल होना लगातार जारी है। मंगलवार को नकोदर/नूरमहल क्षेत्र के प्रमुख स्थानीय नेता आप विधायक इंद्रजीत कौर मान के नेतृत्व में आज ‘पार्टी’ में शामिल हुए।

पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए विधायक मान ने कहा कि  पंजाब के लोग मान सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल से बेहद खुश हैं।

पार्टी  में उन सभी लोगों का स्वागत है जो पंजाब की तरक्की चाहते हैं। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी सरपंचों,पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।

वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं ने भी पार्टी के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया और कहा कि वे पंजाब और पार्टी की बेहतरी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।पार्टी में शामिल होने वालो में कंदोला खुर्द के वर्तमान सरपंच हुसन लाल,पूर्व सरपंच रंजीत सिंह, फरवाला के वर्तमान सरपंच कुलदीप सिंह, कुलविंदर सिंह फरवाला, सोहन लाल (सदस्य पंचायत), बलजिंदर सिंह हैप्पी सोसायटी अध्यक्ष सहकारी बैंक फरवाला,बुद्ध सिंह,सरपंच कंदोला महंत बलविंदर दास, महंत गुरप्रीत दास, लखबीर सिंह, चरनजीत सिंह, जसकरन सिंह, जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, मोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, कुलतार सिंह, गगनदीप सिंह, कमलजीत सिंह, हरदीप सिंह, रछपाल सिंह, अमरजीत सिंह ,नरिंदर सिंह शामिल हैं।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...