ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर जालंधर में आईलैटस के कोर्स के लिए दाख़िला शुरू

जालंधर- ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर, जालंधर में चलाए जा रहे आईलटस (International English Language Testing System) के कोचिंग सैंटर में दाख़िला शुरू है।

                इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी, जालंधर कर्नल दलविन्दर सिंह ने बताया कि सैंटर में योग्य और अनुभवी वीसा माहिर इंस्टरक्कटर की तरफ से शिक्षार्थियों को आईलैटस की कोचिंग दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में आईलैटस के कोर्स के लिए पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और आश्रितों का दाख़िला पहल के आधार पर किया जायेगा और खाली सीटों होने पर यह सिवलीयन शिक्षार्थियों से भरी जाएंगी।

        उन्होंने आगे बताया कि यह कोर्स बहुत ही कम फ़ीसों पर करवाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और आश्रितों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आईलैटस के कोर्स के लिए दाख़िला लेने की अपील की।

        ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी  ने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर, शास्त्री मार्केट, जालंधर के टैलिफ़ोन नं:98154 -65556 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...