हर इच्छा व कामना को पूरा मनोकामना को पूरा करते है : आचार्य हेमानंद जी

डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

जालंधर : अर्जुन नगर में डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने दविंदर मिंटू की अधयक्षता में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य हेमानंद जी ने कहा कि संसार में आये है तो ये दुर्लभ शरीर दोबारा नहीं मिलेगा और इस शरीर का पूरा लाभ उठाते हुए परमेश्वर को पाना ही प्रथम लक्ष्य होना चाहिए परमेशर को पाने के लिया उसके प्रति अनंत श्रदा व प्यार होना अति आवश्यक है, और कहा परमेश्वर के उन अनंत नाम है और उन अनंत नामो में से परम ब्रह्म नाम है जिसके मात्र सच्चे मन से पुकारने व याद करने से परमेश्वर बिगड़ी को बनता है और श्रदालु कि हर इच्छा व कामना को पूरा करता है और कहा कि कथाओं में लिखा गया है कि यदि कोई भक्त सच्चे मन से प्रभु को याद कर आराधना करता है तो प्रभु उसकी और दस कदम बढ़ाते है और वक्त कि मनोकामनाओं को सोचने मात्र से ही पूरा कर देते है और कहा कि परमेश्वर को पाने के लिए पहले ध्यान लगाना अति आवश्यक है इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने साथियों सहित आचार्य हेमानंद जी का माला पहना कर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, परवीन शर्मा, दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, ऋतिक शर्मा, किशोरीलाल शर्मा आदि भारी संख्या माताएं, बजुर्गों ने आचार्य कि आशीर्वाद प्राप्त किया।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...