पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रवासी मोजदूर के परिवार वालो को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की

प्रवासी भाई के छोटे छोटे बच्चों पर तरस खाकर 50 लाख का मुहावजा दे भगवंत मान सरकार: किशनलाल शर्मा

पंजाब सरकार ने परिवार की सहायता न कि तो अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे कार्यकर्ता

जालंधर(Sukhwinder Singh )आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में पुलिस कमिश्नर एवं डीसी को पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम प्रवासी मजदूर के परिवार को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की गई।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि दमोरिया पुल के पास उतर प्रदेश से आये प्रवासी मजदूर की सरे आम हत्या कर दी जो कि बो प्रवासी मजदूर जिसके छोटे छोटे बच्चे है बो उत्तर प्रदेश से अपनी रोजी रोटी और परिवार पालने के लिये पंजाब में मजदूरी के लिये आया था जो हत्या का शिकार हो गया।उन्होंने कहा जब आप सरकार पंजाब में आए तो शहीद भगतसिंह की जन्मभूमि पर विशाल कार्यक्रम करके आपने शपथ ली थीं कि पंजाब में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जायेगी सुरक्षा तो दूर पंजाब में हालात इतने खराब हो गए है कि कोई दिन खाली नही जाता जिस दिन कोई हत्या न हुई हो घरों में डकैती, बैंकों में डकैती, नशा सरेआम बिक रहा है लोग अपने आप मे असुरक्षित ओर डरे हुये है ओर तो ओर लोग डर के मारे पंजाब को छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में अपनी इन्डस्ट्री लगा रहे हैं ।जिस दिन आपने शपथ ली थीं उस दिन आपने प्रण लिया था कि सरकार के लिये हर गरीब अमीर को एक ही नजर से देखा जाएगा वैसे पंजाब में आपकी सरकार ने कई लोग हत्या का शिकार हुये है उन्हें एक करोड़ रुपये दिया है तो यह प्रवासी जिसकी आपके प्रदेश में हत्या कर दी गई और जिसमें लॉ एंड ऑर्डर की सरकार की जिम्मेदारी होती है तो आप सरकार का सारा का सारा कसूर है और आपकी जबाबदेही है तो आपकी ही जिम्मेदारी बनती है कि उस परिवार को उचित मुआवजा मिले जो कि कम से कम 50 लाख रुपये होना चाहिए।उन्होंने कहा अगर जल्द मुहावजा न दिया गया तो सभी कार्यकर्ता मजदूर के हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नही हटेगा।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा, देवकीनंदन ठुकराल,गुरप्रीत सिंह रिंकू,रामानंद, संजय कुमार, शिव कुमार,राजिन्दर शर्मा,सुरिंदर बब्बर,राजीव तिवारी,सोनू,मोहिंदर,अरविंदर कुमार,विशाल कुमार,संदीप तोमर,एवं अन्य मौजूद रहे।।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...