पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रवासी मोजदूर के परिवार वालो को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की

प्रवासी भाई के छोटे छोटे बच्चों पर तरस खाकर 50 लाख का मुहावजा दे भगवंत मान सरकार: किशनलाल शर्मा

पंजाब सरकार ने परिवार की सहायता न कि तो अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे कार्यकर्ता

जालंधर(Sukhwinder Singh )आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में पुलिस कमिश्नर एवं डीसी को पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम प्रवासी मजदूर के परिवार को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की गई।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि दमोरिया पुल के पास उतर प्रदेश से आये प्रवासी मजदूर की सरे आम हत्या कर दी जो कि बो प्रवासी मजदूर जिसके छोटे छोटे बच्चे है बो उत्तर प्रदेश से अपनी रोजी रोटी और परिवार पालने के लिये पंजाब में मजदूरी के लिये आया था जो हत्या का शिकार हो गया।उन्होंने कहा जब आप सरकार पंजाब में आए तो शहीद भगतसिंह की जन्मभूमि पर विशाल कार्यक्रम करके आपने शपथ ली थीं कि पंजाब में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जायेगी सुरक्षा तो दूर पंजाब में हालात इतने खराब हो गए है कि कोई दिन खाली नही जाता जिस दिन कोई हत्या न हुई हो घरों में डकैती, बैंकों में डकैती, नशा सरेआम बिक रहा है लोग अपने आप मे असुरक्षित ओर डरे हुये है ओर तो ओर लोग डर के मारे पंजाब को छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में अपनी इन्डस्ट्री लगा रहे हैं ।जिस दिन आपने शपथ ली थीं उस दिन आपने प्रण लिया था कि सरकार के लिये हर गरीब अमीर को एक ही नजर से देखा जाएगा वैसे पंजाब में आपकी सरकार ने कई लोग हत्या का शिकार हुये है उन्हें एक करोड़ रुपये दिया है तो यह प्रवासी जिसकी आपके प्रदेश में हत्या कर दी गई और जिसमें लॉ एंड ऑर्डर की सरकार की जिम्मेदारी होती है तो आप सरकार का सारा का सारा कसूर है और आपकी जबाबदेही है तो आपकी ही जिम्मेदारी बनती है कि उस परिवार को उचित मुआवजा मिले जो कि कम से कम 50 लाख रुपये होना चाहिए।उन्होंने कहा अगर जल्द मुहावजा न दिया गया तो सभी कार्यकर्ता मजदूर के हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नही हटेगा।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा, देवकीनंदन ठुकराल,गुरप्रीत सिंह रिंकू,रामानंद, संजय कुमार, शिव कुमार,राजिन्दर शर्मा,सुरिंदर बब्बर,राजीव तिवारी,सोनू,मोहिंदर,अरविंदर कुमार,विशाल कुमार,संदीप तोमर,एवं अन्य मौजूद रहे।।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी