पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रवासी मोजदूर के परिवार वालो को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की

प्रवासी भाई के छोटे छोटे बच्चों पर तरस खाकर 50 लाख का मुहावजा दे भगवंत मान सरकार: किशनलाल शर्मा

पंजाब सरकार ने परिवार की सहायता न कि तो अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे कार्यकर्ता

जालंधर(Sukhwinder Singh )आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में पुलिस कमिश्नर एवं डीसी को पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम प्रवासी मजदूर के परिवार को 50 लाख रुपये की आथिक मुआवजा देने की मांग की गई।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि दमोरिया पुल के पास उतर प्रदेश से आये प्रवासी मजदूर की सरे आम हत्या कर दी जो कि बो प्रवासी मजदूर जिसके छोटे छोटे बच्चे है बो उत्तर प्रदेश से अपनी रोजी रोटी और परिवार पालने के लिये पंजाब में मजदूरी के लिये आया था जो हत्या का शिकार हो गया।उन्होंने कहा जब आप सरकार पंजाब में आए तो शहीद भगतसिंह की जन्मभूमि पर विशाल कार्यक्रम करके आपने शपथ ली थीं कि पंजाब में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जायेगी सुरक्षा तो दूर पंजाब में हालात इतने खराब हो गए है कि कोई दिन खाली नही जाता जिस दिन कोई हत्या न हुई हो घरों में डकैती, बैंकों में डकैती, नशा सरेआम बिक रहा है लोग अपने आप मे असुरक्षित ओर डरे हुये है ओर तो ओर लोग डर के मारे पंजाब को छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में अपनी इन्डस्ट्री लगा रहे हैं ।जिस दिन आपने शपथ ली थीं उस दिन आपने प्रण लिया था कि सरकार के लिये हर गरीब अमीर को एक ही नजर से देखा जाएगा वैसे पंजाब में आपकी सरकार ने कई लोग हत्या का शिकार हुये है उन्हें एक करोड़ रुपये दिया है तो यह प्रवासी जिसकी आपके प्रदेश में हत्या कर दी गई और जिसमें लॉ एंड ऑर्डर की सरकार की जिम्मेदारी होती है तो आप सरकार का सारा का सारा कसूर है और आपकी जबाबदेही है तो आपकी ही जिम्मेदारी बनती है कि उस परिवार को उचित मुआवजा मिले जो कि कम से कम 50 लाख रुपये होना चाहिए।उन्होंने कहा अगर जल्द मुहावजा न दिया गया तो सभी कार्यकर्ता मजदूर के हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नही हटेगा।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा, देवकीनंदन ठुकराल,गुरप्रीत सिंह रिंकू,रामानंद, संजय कुमार, शिव कुमार,राजिन्दर शर्मा,सुरिंदर बब्बर,राजीव तिवारी,सोनू,मोहिंदर,अरविंदर कुमार,विशाल कुमार,संदीप तोमर,एवं अन्य मौजूद रहे।।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की