लुधियाना ( रछपाल सहोता ) निरंजन वेदांत संयास आश्रम पाटी सांबा जम्मू से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अक्षरानंद गिरी जी महाराज द्वारा किचलू नगर स्थित मित्तल निवास में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है ! यह ज्ञान यज्ञ 7 नवंबर तक करवाया जा रहा है ! स्वामी अक्षरानंद गिरि जी महाराज द्वारा ने श्रीमद् भागवत महापुराण की विचार धारा पर व्याखया की ! इसमें उन्होंने बताया कि मद् भागवतपुराण किसे कहते हैं ! मद्भ भगवान के 6 अर्थ होते हैं ! जिसमें असीम माया , असीम श्री लक्ष्मी , असीम ऐश्वर्या आदि विशेष हैं ! स्वामी जी ने आगे बताया कि गोकण ने अपने भाई धुंधकारी को मुक्ति कैसे दिलाई ! ज्ञान की सात भूमिकाओं पर विचार डाला ! जिसमें सुविचारना , शुभ ईच्छा , तनु मानुसा , सत्वापति आदि पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया ! इस अवसर पर डॉक्टर अनिल मित्तल , डॉक्टर अलका मित्तल समस्त परिवार और सेवादार गोविंद शर्मा आदि उपस्थित थे !