एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्टिंग करवाई

– अब तक 6,02,345 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग

– जिले के किसानों को 2144 करोड़ रुपये का भुगतान : डिप्टी कमिश्नर

जालंधर- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन मंडियों में धान की लिफ्टिंग में तेजी ला रहा है, जिसके तहत आज एक दिन में रिकॉर्ड 38,055 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक दिन में यह रिकॉर्ड बढ़ रहा है।

धान के खरीद प्रबंधों जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा 6,02,345 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों में धान की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है  और आने वाले दिनों में लिफ्टिंग प्रक्रिया में अधिक तेजी लाई जाएगी, जिस संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में धान खरीद प्रक्रिया को उचित धन से चलाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में उचित खरीद, समय पर भुगतान और लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसानों से खरीदी गई धान का अब तक 2144 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की मंडियों में धान की लिफ्टिंग को और अधिक सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

डा. अग्रवाल ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक मंडियों में आयी 9,51,695 मीट्रिक टन धान में से खरीद एजेंसियों द्वारा 9,45,354 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है।

Scroll to Top
Latest news
डीएवी यूनिवर्सिटी ने जीता स्टेट यूथ फेस्टिवल में लुड्डी में पहला स्थान विश्व भूमि दिवस मनाया  जिला स्तरीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 3 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित पत्रकार सुमेश शर्मा के पिता श्री कमल कुमार शर्मा का निधन, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने प्रकट किया गहरा ... प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (PEMA)की कार्यकारणी द्वारा गठित मेंबरशिप कमेटी की पहली बैठक ... मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब बनेगा रंगला पंजाब: कैबिनेट मंत्री जालंधर में 21वीं पशुधन गणना की शुरुआत- जिले के 956 गांवों और 250 वार्डों में गणना के काम के लिए 36 स... माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रोपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली में दाखिला शुरू आम आदमी पार्टी की शुक्राना यात्रा: पटियाला से अमृतसर तक जीत का जश्न सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई