केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ

जालंधर (Jatinder Rawat)  : श्री शिव दुर्गा मंदिर, बस्ती गुजां डाकखाने वाली गली का नवनिर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत आज मंदिर के भवन पर लैंटर डालने का काम पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा शुरू करवाया गया।

इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि मंदिर कमेटी के मंदिर का विस्तार करते हुए जो कार्य शुरू किया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हम कौशिश करते हैं कि हम अपना घर अति सुन्दर बनाए फिर यह तो भगवान का घर है यह तो हमारे घरों से भी सुंदर बनने चाहिए और जैसा कि हम जानते हैं कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है इसका कायाकल्प होना बहुत जरूरी था । उन्होंने कहा कि इस  छोटे से मंदिर को भव्य रुप देने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयास अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है, समाज में कुछ ऐसा करके जाओ कि लोग आपको हमेशा याद रखें। उन्होंने मंदिर कमेटी को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य मुनीश धीर,नव कुंद्रा,बावा जैरथ, लवली वर्मा, विशाल अरोड़ा,देव नारंग, तरुण कुमार, सुनील कुमार,विमल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...