…भाजपा ने अदानी अंबानी पर जनता के टैक्स का पैसा लुटाया –हरचंद सिंह बरसट
जालंधर – आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने रविवार को जालंधर उत्तरी के हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनावों दौरान ‘आप’ पार्टी सुप्रीमों अरविंदर केजरीवाल द्वारा राज्य जनता से किए मुफ्त बिजली के वादे को सरकार बनने पर पहले तीन महीनों में ही पूरा कर दिया था।
महासचिव बरसट ने जालंधर के पूर्व सांसद स्वर्गीय संतोख सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार आप ने विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से 92 विधायकों को जिता कर विधानसभा भेजा था उसी प्रकार इस उपचुनाव को भी भारी मतों से जीतना है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस विधायक तथा सांसद होते हुए भी यह हलका पिछड़ा ही रहा। यहां कोई विकास नही हुआ था। लेकिन दिनेश ढल्ल ने अपने प्रयासों से इस हलके में काफी काम करवाए हैं। इसके लिए ढल्ल साहब बधाई के पात्र हैं।
बरसट ने कहा कि आम आदमी अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहता है जिसे पूरा करने के लिए आप सरकार ने पिछले एक साल में जातपात और धर्म से ऊपर उठ कर 28 हजार लोगों को रोजगार दिया है और 30 हजार लोगों को स्थाई किया गया है। उन्होने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में अमीर और गरीब लोगों के बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं। उसी तर्ज पर पंजाब में भी स्कूलों में सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा बनाऐ मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों को फ्री इलाज और दवाईयां दी जा रही हैं।
आप महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने देश को बूरी तरह से लूटा है। जिन्होने हमारे टैक्स का पैसा केवल दो परिवारों को अमीर बनाने में लुटा दिया। उन्होने कहा कि भाजपा ने अडाणी और अंबानी का साढे चौदह लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया है। जिस प्रकार पंजाब में अकाली दल ने पब्लिक सैक्टर की संपत्तियों को अपने चहेतों को बेच दिया था उसी प्रकार मोदी सरकार ने भी रेलवे, हवाई अड्डे, सी-पोर्ट और कोयला की खदानें अपने चहेते अडानियों को बेच दी हैं। आज रिजर्व बैंक और बीमा क्षेत्र खतरे में है। उन्होने कहा कि हमारे बच्चे रोजगार के लिए विदेशों की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में ही अच्छे हालात पैदा कर युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है।
इस अवसर पर महासचिव हरचंद सिंह बरसट के अलावा, आम आदमी पार्टी के उपचुनाव उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रिंकू, प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा हलका उत्तरी इंचार्ज दिनेश ढल्ल भी उपस्थित थे।