शहर में बढ़ रही चोरी, डकैती, नशा, क़त्ल शहरवासियों के चिंता का विषय : किशनलाल शर्मा

पंडित दीन दयाल उपाध्या समृति मंच के कार्यकर्ताओं ने इकहरी पुली, रामलीला ग्राउंड में पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और नारे लगाए पंजाब सरकार मुर्दाबाद पंजाब का विनाश करने वाले तीन इंसान केजरी, राघव, भगवंत मान और पंजाब का नेता कैसा हो योगी आदित्यनाथ जैसा हो के नारों से गूंजा इलाका ।
डी सी जालंधर को देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मंच के कार्यकर्ता पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के खिलाफ कल सौंपेगे मांग पत्र। जालंधर, 27 दिसम्बर ( ) : शहर में लगातार हो रही चोरियां क़त्ल, चैन स्नैचिंग के खिलाफ पंडित दीन दयाल उपाध्या समृति मंच के कार्यकर्ताओं ने इकहरी पुली, रामलीला ग्राउंड में पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और नारे लगाए पंजाब सरकार मुर्दाबाद पंजाब का विनाश करने वाले तीन इंसान केजरी, राघव, भगवंत मान और पंजाब का नेता कैसा हो योगी आदित्यनाथ जैसा हो भी नारों से गूंजा। इस अवसर पर भगवंत मान का पुतला जलाया गया इस अवसर पर मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की जिले में लगातार बढ़ रही चोरिया डकैतियां क़त्ल एक चिंता का विषय बन चूका है कयोंकि ना तो शासन को जनता की चिंता और ना ही प्रशासन को शासन वाले सत्ता में मस्त है और प्रशासन वाले एप्निया कुर्सियां को बचाने के लिए मस्त है इसलिए जिले की जनता को ऐसे दिन देखने को मिल रहे है शर्मा ने कहा की रेलवे स्टेशन के साथ लगते नशेड़ियों ने 400 रूपये के लिए क़त्ल के साथ पिछले दिनों एक लड़की का बेरहमी से क़त्ल हुआ उसके खिलाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को मांग पात्र भी सौंपे कोई हल नहीं निकला और जिले में यहाँ यहाँ नशा तस्करी होती है उसके खिलाफ भी मांग पात्र सौंपे कोई हल नहीं निकला आज जालंधर वासी व पंजाब वासी बढ़ रहे अपराध से दुखी हो चुके है और पंजाब के लोगों का पंजाब पुलिस से मोह भंग हो चूका है इस लिए मंच के कार्यकर्ता कल डी सी जालंधर को देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपेगे और मांग करेंगे की समय रहते पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा कर पंजाब को फौज के हवाले कर देना चाहिए ताकि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है इस लिए देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को हर जिले से रिपोर्ट मंगवा कर तुरंत राष्ट्र के हित में पंजाब को बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए इस मोके पर अजमेर सिंह बादल, गुरप्रीत रिंकू, शाम शर्मा, सतनाम सिंह, नवीन भल्ला, पुरषोतम, नरेश कुमार, जतिंदर शर्मा, अजय कुमार, आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...