चोगिट्टी पुल से परेशान दुकानदारों ने दिया धरना,पहले जनता पुल खुलने का कर रही थी इंतजार, अब पुल कर रहा उद्घाटन का इंतजार….

जालंधर (KPD NEWS)चोगिट्टी पुल के निर्माण को लेकर जहां जनता पिछले काफी सालों से परेशान है वहीं स्थानीय दुकानदार पुल का निर्माण पूरा होने के बाद भी पुल को जनता के लिए न खोलने के कारण धरना देने को मजबूर हो गये। आज स्थानीय दुकानदारों ने पुल के पास धरना देखकर अपना विरोध जताया ।जहां जनता पिछले काफी दिनों से पुल के खुलने का इंतजार कर रही है वही फ्लाईओवर राजनीतिक रसूखदारों द्वारा उद्घाटन के लिए इंतजार करने में त्रस्त है

जनता का कहना है कि पुल न खुलने की वजह से सिर्फ राजीनीतिक लोगों द्वारा वाहवाही लूटने के उद्देश्य से लटक रहा है।आपको बता दे कि इस फ्लाई ओवर के न खुलने से कई कॉलोनियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है लोगों को पिछले कई सालों से रोज़ाना रेलवे फाटक की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है।

खबर खबर लिखने के दौरान ही प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को विधायक रमन अरोड़ा तक पहुंचा इसके बाद तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बात की और इस पुल को जल्द खोलने की कोशिशें में जुट गये और अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द स्कूल को खोलने के लिए कहा शुक्रवार को पुल के विषय पर बात करने के लिए सभी अधिकारियों को कल निर्माण स्थान पर ही इकट्ठा होने के लिए विधायक द्वारा बोला गया है

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी