चोगिट्टी पुल से परेशान दुकानदारों ने दिया धरना,पहले जनता पुल खुलने का कर रही थी इंतजार, अब पुल कर रहा उद्घाटन का इंतजार….

जालंधर (KPD NEWS)चोगिट्टी पुल के निर्माण को लेकर जहां जनता पिछले काफी सालों से परेशान है वहीं स्थानीय दुकानदार पुल का निर्माण पूरा होने के बाद भी पुल को जनता के लिए न खोलने के कारण धरना देने को मजबूर हो गये। आज स्थानीय दुकानदारों ने पुल के पास धरना देखकर अपना विरोध जताया ।जहां जनता पिछले काफी दिनों से पुल के खुलने का इंतजार कर रही है वही फ्लाईओवर राजनीतिक रसूखदारों द्वारा उद्घाटन के लिए इंतजार करने में त्रस्त है

जनता का कहना है कि पुल न खुलने की वजह से सिर्फ राजीनीतिक लोगों द्वारा वाहवाही लूटने के उद्देश्य से लटक रहा है।आपको बता दे कि इस फ्लाई ओवर के न खुलने से कई कॉलोनियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है लोगों को पिछले कई सालों से रोज़ाना रेलवे फाटक की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है।

खबर खबर लिखने के दौरान ही प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को विधायक रमन अरोड़ा तक पहुंचा इसके बाद तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बात की और इस पुल को जल्द खोलने की कोशिशें में जुट गये और अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द स्कूल को खोलने के लिए कहा शुक्रवार को पुल के विषय पर बात करने के लिए सभी अधिकारियों को कल निर्माण स्थान पर ही इकट्ठा होने के लिए विधायक द्वारा बोला गया है

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...