दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन

केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने लगाई हाजरी

जालंधर : दोआबा वेलफेयर सोसायटी (रजि) द्वारा माॅडल हाउस, जालंधर में चार साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित तीसरे  कीर्तन दरबार “सफर-ए-शहादत” का आयोजन किया गया। इस कीर्तन दरबार दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में सजाए गए धार्मिक दीवान में कथा वाचकों ने संगत को गुरुबाणी कीर्तन से सिख कौम के कुर्बानियों भरे इतिहास से जोड़ा तथा संगत को अपने शहादतों भरे गौरवमयी विरसे से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विशेष रूप से उपस्थित होकर हाजरी लगवाई । मोहिंदर भगत ने आंनदपुर साहिब से लेकर चमकौर गढ़ी तक के इतिहास के बारे में संगत को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि ऐसी शहादतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सोसायटी सदस्यों द्वारा मोहिंदर भगत एवं अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोआबा वेलफेयर सोसायटी के मनजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह चौहान, हरप्रीत सिंह सेठी, जसप्रीत रिपन, सूरज सभरवाल, सुखबीर सिंह, मनप्रीत नेगी, प्रताप सिंह, संजीव जैन, विवेक सहगल तथा नवीन सोनी, ओमकार राजीव टिक्का, अमरीक सिंह मीका एवं बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थीं।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...