क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

कहा : प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं

जालंधर  : आज यानी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया के बहुत से देशों में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न चर्चों में जाकर हाजरी लगवाई तथा शहरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं। उन्होंने आज क्रिसमस के अवसर पर ओपन डोर चर्च खोजेवाल में  पास्टर हरप्रीत दियोल द्वारा करवाए गए महान समागम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से मुलाकात कर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं।

 उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने भी कहा है कि जो कुछ तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो, यीशु ने सिखाया था कि परमेश्वर को नियमों का पालन करने के लिए बाहरी दिखावे से ज़्यादा आज्ञाकारिता चाहिए।

उन्होंने कहा कि यीशु ने सिखाया था कि सभी को उद्धार की ज़रूरत है और किसी व्यक्ति की स्थिति इस बात पर कोई असर नहीं डालती कि वह परमेश्वर को कितना महत्व देता है‌। यीशु मसीह ने अपने व्यक्तित्व और अपने मानव जीवन के हर कार्य में ईश्वर के प्रेम को प्रकट किया। इस अवसर पर हरप्रीत दियोल, विक्की मसीह तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...