जालंधर- सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एंव बाल विकास विभाग के दिशा-निर्देशों अनुसार प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत ज़िले में बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 2 लड़कियों को रैसक्यू किया गया।
ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती ने इस सम्बन्धित जानकारी देते बताया हुए बताया कि बाल भिक्षा को रोकने के लिए इस मुहिम के अंतर्गत शहर के बी.एम.सी. चौंक, चुनमुन चौंक, गुरू नानक मिशन, कपूरथला चौंक सहित अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग की गई, जिस दौरान 2 लड़कियाँ को रैसक्यू किया गया, जो भीख माँग रही थी।
उन्होंने बताया कि टीम ने रैसक्यू की गई लड़कियों का चार नंबर थाने में डी.डी.आर.करवाने उपरांत सिविल अस्पताल से मैडीकल करवाया गया। लड़कियों को बाद में बाल भलाई समिति जालंधर के पास पेश कर कर शेल्टर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एंव बाल विकास विभाग द्वारा यह चैकिंग अभियान पूरे पंजाब में लगातार चलाया जा रहा है। जिससे दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों को पंजाब में भीख मांगने से रोका जा सके और भीख मांगने में लगे बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ कर उनके भविष्य को रौशन किया जा सके। ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि 18 वर्ष से छोटे आयु के बच्चों से भीख न मंगवाई जाए।