हर युवा अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए:किशन लाल शर्मा

अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस को समर्पित कार्यक्रम में नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं ने लिया संकल्प।

21 से लेकर 25 दिसंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस को समर्पित नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए करेगा विशाल कार्यक्रम।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस को समर्पित 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से जन्मदिवस को समर्पित नशा मुक्त पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज संतोख पूरा ब्लीस पब्लिक स्कूल में हजारों की संख्या में बच्चों ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया की अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर पंजाब को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हर युवा सहयोग देगा। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवा राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए आगे आए और कहा कि पंजाब को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त अटल जी के पद्चिनों पर चलकर ही किया जा सकता है।शर्मा ने कहा कि अटल जी ने हमेशा सत्ता को सेवा माध्यम बनाया और राष्ट्र हितों से समझौता किए बगैर राजनीति जीवन जिया और यही वजह रही देश की जनता ने अपनी राजनीतिक सीमाओं से बाहर जाकर उनको प्यार और सम्मान दिया। हर युवा अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए। इस अवसर पर विजय ठाकुर ने कहा की देश की खातिर मर मिटने वालों को दुनिया हमेशा याद रखती है इसलिए हर युवा को चाहिए कि अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आए यही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर नरेश कुमार, दिनेश कुमार,जतिंदर, नमनीत सिंह, गुरमीत सिंह, आजाद सिंह,नरेंद्र वर्मा,जतिंदर कुमार,राजिंदर शर्मा व अन्य उपस्थित थे

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...