राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा

पूरी चुनाव प्रक्रिया आज़ाद, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की  जाएगी: ज़िला चुनाव अधिकारी
जालंधर- ज़िला जालंधर में नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के मतदान के लिए पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आब्जर्वर के तौर पर तैनात आई.ए.एस. अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन ने आज ज़िला प्रशासन के सीनियर आधिकारियों के साथ मीटिंग करते चुनाव स्टाफ को पूरी स्वतंत्रता, निष्पक्षता और निर्विघ्न ढंग के साथ पूरा करने के लिए के लिए किए गए प्रबंधों का जायज़ा लिया।
यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में ज़िला चुनाव अधिकारी-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए चुनाव आब्जर्वर ने यह मतदान निष्पक्ष, पारदर्शिता और अमन- सुरक्षा के साथ करवाने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य चुनाव कमीशन की हिदायतों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने पोलिंग बूथों, चुनाव स्टाफ के प्रशिक्षण, डिस्पैच और कुलैकशन सैंटर, मतदान पड़ने के बाद ई.वी.एमज़ को स्ट्रांग रूम में रखने, फोर्स की तैनाती सहित अन्य प्रबंधों का भी जायज़ा लिया।
श्री सूदन ने अपेक्षित तकनीकी सहायता पर भी ज़ोर दिया ताकि वोटिंग की प्रक्रिया को बिना किसी रुकावट के उचित ढंग के साथ पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन मतदान को पूरी गंभीरता के साथ लिया जाए और रिटर्निंग अधिकारी और अन्य चुनाव स्टाफ अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ निभाए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पूरी तरह चौकस और मुस्तैद रहने के लिए कहा।
चुनाव आब्जर्वर ने ज़िले में नामांकन पत्र दाख़िल करने और कागज़ों की पड़ताल शांतिपूर्वक ढंग से पूरा करने पर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की प्रशंसा भी की।
ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने चुनाव आब्जर्वर को राज्य चुनाव कमीशन के दिशा- निर्देशों की पूरी तरह पालना का भरोसा दिलाते कहा कि चुनाव विवरण की सख़्ती के साथ पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया उचित, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर तालमेल के लिए पी.सी.एस. रैंक के चार अधिकारी भी तैनात किए गए है। चुनाव स्टाफ की रिहर्सलों, स्ट्रांग रूम, मतदान करवाने सम्बन्धित पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए है। उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया आज़ाद, पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से पूरी की जाएगी।
इस मौके पर डी.सी.पी. आदित्या ने सुरक्षा संबंधी प्रबंधों के बारे में जानकारी देते कहा कि पुलिस ने पहले ही चौकसी बढा दी है और मतदान दौरान आवश्यक फोर्स तैनात की जाएगी।
इससे पहले चुनाव आब्जर्वर ने नामांकन पत्रों की पड़ताल की चल रही प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया।
इस मौके सुनील फोगाट आई.ए.एस. ( यू.टी.) अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ग्रामीण विकास) बुद्धिराज सिंह, एस.डी.एम. रणदीप सिंह और बलबीर राज सिंह, ई.ओ. पुड्डा अलका कालिया, ए.सी. ए.जे.डी.ए. दरबारा सिंह आदि भी मौजूद थे।
Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...