पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 जालंधर कैंट में स्पिक मैके के अंतर्गत का सितार वादन की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। उस्ताद बिस्मिल्ला का युवा संगीत पुरस्कार से सम्मानित श्री ध्रुव बेदी ने सितार वादन में विभिन्न रागों की मधुर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रागों की प्रस्तुति में प्रसिद्ध तबला वादक श्री दीपक कुमार ने संगत की ।
श्री बेदी ने वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन की प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों के प्रश्नों के भी उत्तर देते हुए, सितार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने स्पिक मैके के आयोजन को भारतीय संस्कृति का वाहक बताते हुए, विद्यार्थियों को संगीत से जुड़ने की अपील की। संगीत शिक्षिका श्रीमती जसप्रीत कौर ने संगीतकारों व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सबका धन्यवाद दिया।