“मनमोहन सिंह राजू जिंदाबाद” के नारों ने गरमाया चुनावी माहौल , लोगों ने घरों से बाहर निकल कर किया स्वागत
जालंधर (जतिंदर रावत)- जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड 20 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन सिंह राजू ने अपनी टीम के साथ कमल विहार में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने मनमोहन सिंह राजू को भरपूर समर्थन दिया। यही नहीं इस दौरान “मनमोहन राजू जिंदाबाद” के नारों ने चुनावी माहौल गरमा गया, जिसके चलते लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अपने हरमन प्यारे नेता का स्वागत किया। वार्ड वासियों ने मनमोहन सिंह राजू को विश्वास दिलाया कि वह उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे, जिसके लिए मनमोहन सिंह राजू ने सभी का तहदिल से धन्यवाद किया।
मनमोहन सिंह राजू ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें वार्ड नंबर 20 के लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है और वह वादा करते हैं कि वार्ड का अधिक से अधिक विकास करवाने व वार्ड वासियों को हर संभव सहूलियत मुहैया करवाने में उनकी प्रथन भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों द्वारा मिल रहा भरपूर समर्थन इस बात का प्रमाण है कि वार्ड वासी उनके हक में मतदान करके सफल बनाएंगे।
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह राजू पिछले कार्यकारल में भी कौंसलर रह चुके हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वार्ड का खूब विकास किया और वार्ड को सहूलतों से भरपूर कर दिया। वार्ड में पक्की गलियां, सड़कों में स्ट्रीट लाइट, सीवेरज, पीना का साफ पानी और ट्यूबवेल, बिजली के ट्रांसफर लगवाए और हज़ारो लोगो के पेंशन, राशन कार्ड बनवा कर उनको सरकारी सहूलतों का लाभ दिया। इसके इलावा वार्ड को नशा मुक्त बनाने के लिए मुहीम चलाई।