जिला स्तरीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 3 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित

  •  युद्ध स्मारक में अमर ज्योति पर श्रद्धा के फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
  •  जवानों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया

जालंधर- जिला रक्षा सेवाए कल्याण अधिकारी कमांडर बलजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि शहीद सैनिकों के बलिदान की याद को ताजा करने और देश के सुरक्षा बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार जिला स्तरीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस जालंधर युद्ध स्मारक में मनाया गया, जिसमें पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण के पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।

 कमांडर बलजिंदर सिंह विर्क  ने कहा कि इस दिन आम नागरिकों के कॉलर पर टोकन फ्लैग लगाए जाते है, जिसके बदले में वे शहीदों, विकलांग सैनिकों और गैर-पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को स्वेच्छा से दान देते है ।उन्होंने कहा कि आज 18 गैर पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को 3,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों एवं संगठनों आदि के प्रमुखों को झंडा दिवस के स्टीकर भेजे गए हैं। उन्होंने अपील की कि बकाया राशि 31 जनवरी 2025 तक जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय, जालंधर में जमा कराई जाए।

उन्होंने आगे कहा कि आज युद्ध स्मारक पर अमर ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और देश की खातिर शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के कॉलर पर “टोकन फ्लैग ” लगाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर जालंधर के कर्मचारी, विकास कुमार सुपरडेंट, गुरमीत सिंह, पवन कुमार, जसविंदर सिंह और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...