नई सदस्यता को लेकर बनाए गए कायदे-कानून, सख्ती से होंगे लागू
जालंधर- प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (PEMA)की कार्यकारणी द्वारा गठित मेंबरशिप कमेटी की पहली बैठक आज बुधवार प्रधान सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपाध्यक्ष हरीश शर्मा (रोज़ाना भास्कर) व सीनियर पत्रकार राकेश गांधी,कुमार अमित, गगन वालिया, रमेश नैयर मौजूद थे
मीटिंग के दौरान एसोसिएशन की सदस्यता को लेकर कई नियम एवं कायदे क़ानून बनाए गए साथ ही सर्वसमिति के साथ यह भी तय किया गया कि सभी नियमों का सख़्ती से पालन किया जाएगा मीटिंग के दौरान जानकारी देते हुए प्रेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने बताया कि मेंबरशिप फ़ीस के तौर पर पुराने सदस्य जिसकी मेंबरशिप रीन्यू होने वाली है उनसे 500 सलाना शुल्क लिया जाएगा जबकि नए बनने वाले सदस्यों के लिए पहली बार सलाना शुल्क 1000 होगी इसी के साथ डेस्क पर काम करने वाले पत्रकार जोकी फिल्ड में नहीं जाते उनके लिए नयी मेंबरशिप के लिए फ़ीस 500 होगी इसी के साथ महिलाओं एवं सीनियर सिटीज़न के लिए सदस्यता पूरी तरह से नि:शुल्क होगी
प्रिंट ऐंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का सदस्या अभियान 31 दिसंबर 2024 तक खोला गया है इसके लिए साथियों से यह भी निवेदन किया गया है कि अपनी दो फोटो वह आवेदन पत्र लिखकर कमेटी के पास जमा करवाए सदस्यता संबधी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
95179-00999,9877160000, कुमार अमित
98554-99338,8847074446, हरीश शर्मा
98768 87753. राकेश गांधी
98152 88483,. गगन वालिया
98555 59913,. रमेश नय्यर