जालंधर: 2 पंजाब एन सी सी बटालियन के तत्वाधान उत्प्रेरक व्याख्यान का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । 3 घंटे के व्याख्यान में कई शिक्षकगण और 300 एन सी सी केडेटों और अन्य “छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । व्याख्यान के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद जोशी ने भारतीय सेनाओं में कमीशन के तरीके और तैयारियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। कर्नल जोशी ने भारतीय सेनाओं की 5 दिवसीय एसएसबी के बारे मे भी बताया । कमान अधिकारी ने व्यक्तित्व विकास के गुर भी एन सी सी केडेटो को सिखाए। व्यक्तित्व विकास में खेलकूद, सास्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता और रूचि मे विकास महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। 3 घंटे के उत्प्रेरक व्याख्यान के पश्चात केडेटो के कौतूहल भरे प्रश्नों के उतर दिये गये और कैडेटो ने व्याख्यान से क्या सीखा, के बारे में बताया। तदुपरांत एनसीसी परिक्षाओं में उर्तीण कैडेटो को सर्टिफिकेट बाँटे गये। कर्नल जोशी के नेतृत्व के गुण और सिखने के तरीके केडेटो के साथ साँझा किये। व्याख्यान मे प्रिसिंपल डा. सक्षम सिंह, चीक अफसर विनोद कुमार सूरी और कैप्टन आशू धवन के साथ कई शिक्षकगण शामिल रहें । सभी केडेटो और छात्र-छात्राओं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर जिम्मेदार नागरिक बनने के गुरु मंत्र को सीखा जिसकी सभी केडेटों और शिक्षकगण द्वारा प्रशंसा की गई।