एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्टिंग करवाई

– अब तक 6,02,345 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग

– जिले के किसानों को 2144 करोड़ रुपये का भुगतान : डिप्टी कमिश्नर

जालंधर- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन मंडियों में धान की लिफ्टिंग में तेजी ला रहा है, जिसके तहत आज एक दिन में रिकॉर्ड 38,055 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक दिन में यह रिकॉर्ड बढ़ रहा है।

धान के खरीद प्रबंधों जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा 6,02,345 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों में धान की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है  और आने वाले दिनों में लिफ्टिंग प्रक्रिया में अधिक तेजी लाई जाएगी, जिस संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में धान खरीद प्रक्रिया को उचित धन से चलाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में उचित खरीद, समय पर भुगतान और लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसानों से खरीदी गई धान का अब तक 2144 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की मंडियों में धान की लिफ्टिंग को और अधिक सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

डा. अग्रवाल ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक मंडियों में आयी 9,51,695 मीट्रिक टन धान में से खरीद एजेंसियों द्वारा 9,45,354 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...