एनसीसी कैडेटों की सैन्य ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं का समापन

जालंधर:  2 पंजाब एमसीसी बटालियन के अन्तर्गत 600 एनसीसी कैडेटों का सामूहिक वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प डी ए वी इस्टीयूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड ट्रेक्नोलॉजी कालेज मे आज सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैडेटों को पारितोषण बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ग्रुप कमाइर जालन्धर और डा. संजीव नवल प्रिंसिपल डेवियट कालेज ने किया। जालन्धर ग्रुप के कैडेटो ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जो गणतन्त्र दिवस 2024 दिल्ली में भाग लेने जा रहे हैं। बिग्रेडियर अजय तिवारी ने सर्वप्रथम डी जी एनसीसी टीम को पुरस्कार दिये जो जवाहर लाल नेहरू हॉकी अन्डर 15 हाँकी प्रतियोगिता दिल्ली में क्वार्टर फाइनल में विजयी रहे। डीजी एनसीसी अन्डर 15 की टीम को जालन्धर ग्रुप तैयार किया था। उसके बाद के दस दिन की सैन्य ट्रेनिंग मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी कैडेटों को ग्रुप कमांडर जालन्धर और डा. संजीव प्राचार्य डेविएट कालेज ने पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कैम्प कमाडेंड कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि कैम्प को सफल बनाने मे एसोसिएट एनसीसी अफसरों और सेना के 40 प्रशिक्षको का विशेष योगदान रहा जिन्होने 600 कैडेटो को हथियारों का प्रशिक्षण, फायरिंग, हथियार ड्रिल, क्वार्टर गार्ड ड्रिल जैसी सैन्य शिक्षा दी । कर्नल जोशी ने बताया सूबेदार मेजर हरभजन सिंह और सेना के रैंकों ने दिन रात एक कर 600 कैडेटों को एकता और अनुशासन के साथ राष्ट्र निर्माण की शिक्षा पूर्ण कराई जो पंजाब के भविष्य को ऊँचा ले जायेगा

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...