महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी द्वारा दिनांक 6 नवंबर दिन रविवार को दंत रोग शिविर लगाया जाएगा

कैंप मैं मरीजों का निशुल्क चेक अप के इलावा जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइया भी वितरण की जायेंगी
(रछपाल सहोता )- महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की एक मीटिंग का आयोजन जैन स्थानक ,सिविल लाइन में चेयरपर्सन आदर्श जैन, अध्यक्ष नीलम जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, सर्वप्रथम सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के बाद महामंत्री रिचा जैन, मंत्री विनोद देवी सुराणा ने बताया की दिनांक 6 नवंबर दिन रविवार को चैरिटेबल डेंटल केयर (स्व. बेनी प्रसाद ज्ञान देवी जैन ओसवाल स्टेशनरी परिवार की याद में) हरगोबिंद नगर, हनुमान मंदिर रोड ,डॉक्टर प्राण गुप्ता क्लीनिक में डेंटिस्ट डॉक्टर नेहा गुप्ता की देखरेख में सुबह 10 बजे से 1:00 तक आयोजित किया जा रहा है इस कैंप में मरीजों का निशुल्क चेकअप के इलावा जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइयां आदि भी वितरण की जाएंगी कार्यक्रम के संयोजक भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया यह चैरिटेबल पहले भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से संचालित किया जा रहा था लेकिन अब इस चैरिटेबल डेंटल केयर को महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी ने टेकओवर कर लिया है और आने वाले समय में इसकी देखरेख की जो भी जिम्मेवारी है महिला शाखा करेगी और इस को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील भी रहेगी इस मौके पर कैंप कीi प्रचार-प्रसार सामग्री भी रिलीज की गई,इस मौके पर महिला शाखा चेयरपर्सन आदर्श जैन,अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री रिचा जैन ,मंत्री विनोद देवी सुराणा, रमा जैन, शिवाली जैन, उपमा जैन ,सुषमा जैन ,सविता जैन, रेनू जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन,रिद्धि जैन , सहज जैन, इशवी जैन, आदि अन्य उपस्थित थे ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र