महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी द्वारा दिनांक 6 नवंबर दिन रविवार को दंत रोग शिविर लगाया जाएगा

कैंप मैं मरीजों का निशुल्क चेक अप के इलावा जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइया भी वितरण की जायेंगी
(रछपाल सहोता )- महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की एक मीटिंग का आयोजन जैन स्थानक ,सिविल लाइन में चेयरपर्सन आदर्श जैन, अध्यक्ष नीलम जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, सर्वप्रथम सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के बाद महामंत्री रिचा जैन, मंत्री विनोद देवी सुराणा ने बताया की दिनांक 6 नवंबर दिन रविवार को चैरिटेबल डेंटल केयर (स्व. बेनी प्रसाद ज्ञान देवी जैन ओसवाल स्टेशनरी परिवार की याद में) हरगोबिंद नगर, हनुमान मंदिर रोड ,डॉक्टर प्राण गुप्ता क्लीनिक में डेंटिस्ट डॉक्टर नेहा गुप्ता की देखरेख में सुबह 10 बजे से 1:00 तक आयोजित किया जा रहा है इस कैंप में मरीजों का निशुल्क चेकअप के इलावा जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइयां आदि भी वितरण की जाएंगी कार्यक्रम के संयोजक भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया यह चैरिटेबल पहले भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से संचालित किया जा रहा था लेकिन अब इस चैरिटेबल डेंटल केयर को महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी ने टेकओवर कर लिया है और आने वाले समय में इसकी देखरेख की जो भी जिम्मेवारी है महिला शाखा करेगी और इस को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील भी रहेगी इस मौके पर कैंप कीi प्रचार-प्रसार सामग्री भी रिलीज की गई,इस मौके पर महिला शाखा चेयरपर्सन आदर्श जैन,अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री रिचा जैन ,मंत्री विनोद देवी सुराणा, रमा जैन, शिवाली जैन, उपमा जैन ,सुषमा जैन ,सविता जैन, रेनू जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन,रिद्धि जैन , सहज जैन, इशवी जैन, आदि अन्य उपस्थित थे ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी