सभी देशवासियों को हमारी ओर से दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं परमात्मा आपका कल्याण करें। आपके जीवन में सभी खुशियां हो। इसी प्रेरणा से मैं आज राशिफल की जगह कुछ उपाय बताने जा रहा हूं जिससे आप सभी का कल्याण हो जय मां शक्ति🙏

🌹🌹 नवग्रह वास्तु🌹🌹

सभी देशवासियों को हमारी ओर से दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं परमात्मा आपका कल्याण करें। आपके जीवन में सभी खुशियां हो। इसी प्रेरणा से मैं आज राशिफल की जगह कुछ उपाय बताने जा रहा हूं जिससे आप सभी का कल्याण हो जय मां शक्ति🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 

मेष राशि

जिन भी जातकों की मेष राशि है वे आज रात्रि पूजन से पहले मंदिर में जाकर गुलाब के फूल चढ़ाएं और हनुमान जी को गुलकंद वाले मीठे पान का भोग लगाएं तत्पश्चात अपने घर में दीपावली की पूजा करें आप का कल्याण होगा।

वृषभ राशि

जिन भी जातकों की वृषभ राशि है वे लोग सुबह स्नान से निर्वित होकर कमलगट्टे की माला माता लक्ष्मी जीके मंदिर में चढ़ाएं। रात को दीपावली की पूजा के समय श्री सूक्त का पाठ करें मां लक्ष्मी की कृपा से आप का कल्याण होगा।

मिथुन राशि

जिन भी जातकों की मिथुन राशि है वे लोग सुबह सबसे पहले गाय को हरा चारा डालें फिर अपने दिन की शुरुआत करें और शाम को दीपावली पूजन के वक्त छोटी कन्याओं के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लें आप का कल्याण होगा।

कर्क राशि

जिन भी जातकों की कर्क राशि है वे पानी में हल्दी और शहद मिलाकर सुबह पीपल को अर्क दें और शाम को दीपावली की पूजा में भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की पूजा करें आप का कल्याण होगा।

सिंह राशि

जिन जातकों के सिंह राशि हैं वह सुबह सूर्य देव के सामने खड़े होकर गायत्री मंत्र का जाप करें अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और शाम को महालक्ष्मी की पूजा में केसर के तिलक का प्रयोग करें आप का कल्याण होगा।

कन्या राशि

जिन भी जातकों की कन्या राशि है वे सुबह उठ कर नहा धोकर कन्या पूजन करें फिर काम पर जाएं फायदा होगा और शाम को दीपावली की पूजन में मां भगवती दुर्गा के 32 नामों का जाप करें आप का कल्याण होगा।

तुला राशि

जिन भी जातकों की तुला राशि है वे लोग आज के दिन गाय सेवा जरूर करें। और पक्षियों को भी पहली बनी रोटी डालें। और रात को दीपावली की पूजा में कनकधारा स्तोत्र का जाप करें इससे आप का कल्याण होगा।

वृश्चिक राशि

जिन भी जातकों की वृश्चिक राशि है वह लोग सुबह हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनको सिंदूर चढ़ाएं और शाम को माता लक्ष्मी की पूजा में लाल मिठाई चढ़ाएं और पूजा के बाद 7 बार बजरंग बाण का पाठ करें आप का कल्याण होगा।

धनु राशि

जिन भी जातकों की धनु राशि है वे लोग सुबह अपने घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और विष्णु जी के केसर का तिलक लगाकर काम पर जाए और शाम को दीपावली की पूजा में खीर का भोग लगाएं इसे आप का कल्याण होगा।

मकर राशि

जिन भी जातको की मकर राशि है वे लोग सुबह छोटे बच्चों को फल बांटे और शाम को दीपावली की पूजा में बाबा भैरव जी का चालीसा का पाठ करें जिससे उनका कल्याण होगा।

कुंभ राशि

जिन भी जातकों की कुंभ राशि है वह लोग आज घर से निकलने से पहले घर के दरवाजे के पास बाएं हाथ पानी से भरा कोई बर्तन रखें शाम को उसमें जो पानी है उसे पौधों को डाल दें और दीपावली की पूजा में गणेश जी का पाठ 108 बार करें आप का कल्याण होगा।

मीन राशि

जिन भी जातकों की मीन राशि है वे लोग आज पीले वस्त्रों का प्रयोग करें सुबह अपने कुल देवी देवताओं की पूजा करें और शाम को दीपावली की पूजा में अपने गुरु और इष्ट की पूजा के बाद नवग्रह मंत्र का जाप करें आप का कल्याण होगा।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...