भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी

जालंधरभारतीय सेना द्वारा 600 एनसीसी कैडेटों और विद्यार्थियों के लिये इन्फैन्ट्री के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी मे लगायी गई। केडेटों का मनोबल बढ़ाने के लिये मेजर जनरल अतुल भदोरिया, विशिष्ट सेवा मेडल, वज्र कोर, ब्रिगेड़ियर अजय तिवारी, सेना मेडल, ग्रुप कमान्डर, एनसीसी जालन्धर, ग्रुप के अन्य कमान अधिकारी और इन्फैन्ट्री ऑफिसर भी शामिल रहे। जनरल अतुल भदोरिया ने केडेटों से बातचीत भी की और उनके विचार भी जाने तथा भारतीय सशस्त्र बल में सम्मिलित होकर राष्ट्र की सेवा करने का प्रोत्साहन केडेटों को दिया। भव्य कार्यक्रम की शुरुआत केडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा जनरल अतुल भदोरिया को सलामी देकर की।  इन्फैन्ट्री बटालियन द्वारा आधुनिक हथियारो का अवलोकन किया गया और केडेटों से बातचीत की गई। राष्ट्र का भविष्य एनसीसी केडेट और विद्यार्थी बहुत ही कौतुहल से भरे और हथियार प्रदर्शनी के लिए बहुत प्रसन्न थे। जनरल भदौरिया और अन्य अफसरों ने यादगार दिन के लिये एनसीसी केडेटों के साथ फोटो खिंचवाई। जनरल भदोरिया ने केडेटों को सम्बोधित करते हुये कहा राष्ट्र के भविष्य के लिये भारतीय सेना कुछ भी करने के लिये हमेशा तैयार है। बिग्रेडियर अजय तिवारी, एनसीसी ग्रुप कमांडर जालंधर, केडेटों द्वारा सयुँक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पर तैयार ब्रीफिंग को सुना। केडेटों ने  एनसीसी कैम्प के लेआउट, ट्रेनिंग, खानपान, सुविधाओं और सुरक्षा पर ब्रीफिंग दी।  कर्नल विनोद जोशी, कैम्प कमांडेंट ने गणतन्त्र दिवस दिल्ली की प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर ग्रुप कमांडर को विस्तृत जानकारी दी जो 02 नवम्बर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये एनसीसी एकेडमी रोपड जा रहे हैं। ग्रुप कमांडर ने गणतन्त्र दिवस दिल्ली प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे केडेटों से बातचीत की और बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया। बिग्रेडियर तिवारी ने एनसीसी कैम्प में मदद करने और सभी प्रशासनिक सुविधायें देने के लिये डा. सुधीर शर्मा प्रिंसिपल, डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी का आभार व्यक्त किया। भव्य कार्यक्रम का समापन 600 केडेटों के साथ चाय और वार्तालाप के साथ हुआ।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...