ज़िला प्रशासन लड़कियों को मुकाबलें की परीक्षाओं की तैयारी के लिए देगा मुफ़्त कोचिंग: डिप्टी कमिश्नर

कहा, आत्म-रक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग भी दी जाएगी
ज़िले में महिला सशक्तिकरन के लिए किए जा रहे प्रयासों का लिया जायज़ा
अधिकारियों को गतिविधियां उचित ढंग से लागू करने को कहा
जालंधर :  महिला सशक्तिकरन को बढावा देने के लिए ज़िला प्रशासन ने नई पहलकदमी के अंतर्गत लड़कियों को मुकाबलो की परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग मुहैया करवाने के साथ, आत्म-रक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने का निर्णय किया है।
आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में सुनील फोगट आई.ए.एस.( यू.टी.) और अलग- अलग विभागों के साथ समीक्षा मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा लड़कियों को ऊच्च शिक्षा के बाद मुकाबलो की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग देने के लिए जल्द मुफ़्त क्लासें शुरू की जा रही है जो ज़िला रोज़गार एंव कारोबार ब्यूरो दफ़्तर में लगाई जाएंगी। डा.अग्रवाल ने अधिकारियों को इस सम्बन्धित चल रही प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए कहा ताकि जल्द से जल्द क्लासें शुरू की जा सकें।
डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने आगे बताया कि पंजाब कराटे एसोसिएशन के सहयोग से लड़कियों को आत्म-रक्षा के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह निजी तौर पर इन पहलकदमियों को योजनाबन्द ढंग से पूरा करे ताकि अधिक से अधिक लड़कियों को इसका लाभ मिल सके।
लड़कियों में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच के लिए शाहकोट ब्लाक के गाँव ढंडोवाल से शुरु किए अभियान का जायज़ा लेते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस अभियान के अधीन पहले ब्लाक के 30 गाँवों में कैंप लगाए जाएंगे, जिस उपरांत पूरे ज़िले को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच दौरान अनीमिया से पीडित लड़कियाँ को आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ भी दी जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को इन सभी गतिविधियों को उचित ढंग से चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लड़कियों के सशक्तिकरन के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए अधिकारियों को पैंफलेट बाँटने, ग्राफिटी आर्ट, पोस्टर, स्टीकर, सलोगन लिखने आदि गतिविधियों करवाने के निर्देश भी दिए। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य लड़कियों को समाज में ओर अधिक सशक्त बनाना है।
मीटिंग दौरान ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह ने महिला सशक्तिकरन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देते बताया कि लड़कियों को पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, साईबर क्राइम, घरेलू हिंसा, शारीरिक शोषण और महिला अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए 21 स्कूल- कालेजों और 26 गाँवों में जागरूकता कैंप लगाए जा चुके है। इसी तरह पिछले 10 दिनों दौरान दकोहा और भोगपुर में ज़िला  एंव ब्लाक स्तर पर 51 अलग- अलग स्थानों पर नवजात लड़कियों के जन्म दिन मनाए गए है। इसके इलावा ‘ इक पेड़ माँ दे नाम’ के अंतर्गत ब्लाकों में लगातार गतिविधियां करवाई जा रही है।
Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...