धान की ख़रीद प्रक्रिया का लिया जायजा, मंडियों में धान की उचित लिफ्टिंग को बनाया सुनिश्चित
कहा, पंजाब सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध
जालंधर- डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जालंधर में किसानों को खरीदी गई धान की फसल के लिए 269 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मंडियों में धान की फ़सल खरीदने पर 48 घंटों में अदायगी की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने ज़िले में चल रही ख़रीद प्रक्रिया का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दाना मंडियों में धान की उचित ख़रीद एंव लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िले की सभी 78 मंडियों में धान की ख़रीद प्रक्रिया चल रही है और ख़रीद एजेंसियों द्वारा 13,400 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है और धान की लिफ्टिंग बढाने को यकीनी बनाया गया है ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा ख़रीद सीजन दौरान ज़रुरी बारदाने और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है।
डा.अग्रवाल ने बताया कि एस.डी.एमज द्वारा अपने- अपने अधिकार क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई को दूर करने के लिए धान की ख़रीद प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होंने पंजाब सरकार की किसानों का एक-एक दाना ख़रीदने की वचनबद्धता को दोहराया और
कहा कि इस ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे है और इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इसके इलावा उन्होंने किसानों को अपील की कि धान की फ़सल काटने उपरांत वातावरण की सुरक्षा के लिए फसलों के अवशेष को आग न लगाई जाए। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को यह भी अपील की कि मंडियों में सूखी फ़सल लाई जाए और रात के समय फसलों की कटाई से परहेज़ करे।