जनहित के कार्यों में किसी भी तरह से कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : विधायक रमन अरोड़ा

आदर्श नगर की सड़क के निर्माण कार्य का विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन…

कहा : अधिकारियों को सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किए जाने सबंधी ध्यान रखने की बात।

जालंधर- पिछले कई समय से संताप झेल रहे आदर्श नगर के गीता मन्दिर से लक्ष्मी स्वीट शॉप के नजदीक इलाके निवासियों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। क्योंकि सीमित तय समय के भीतर सड़क पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

यह बात हल्का विधायक रमन अरोड़ा ने जालंधर सैंट्रल विधानसभा के अंतर्गत आते आदर्श नगर के गीता मन्दिर से लक्ष्मी स्वीट शॉप में सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत कही।

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क अथवा गली टूटी नजर नहीं आएगी।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सड़क बनने के बाद आगामी चार साल तक उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।

उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किए जाने सबंधी ध्यान रखने की बात कही।

कहा कि जनहित के कार्यों में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर गोल्डी मरवाहा, राजेंद्र सिंधिर, विजय चौधरी, सुदर्शन मरवाहा, गोरा चड्ढा, अरुण सहगल, बाबा मरवाहा, करण वर्मा, अभी कूपर, पारस विज,नरेश विज, अमरजीत सिंह, किशन लाल (खंडवाले) इत्यादि सदस्य उपस्थित है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...