जोश उत्साह देशभक्ति से परिपूर्ण एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय कैम्प का आगाज

जालंधर:   2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प-42 का शुभारम्भ डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी मे आरंम्भ हुआ, जिसमे 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। दिन रात के 10 दिवसीय कैम्प मे अन्य जिलों से आये केडेट भी भाग ले रहे हैं। गणतन्त्र दिवस दिल्ली में भाग लेने के लिये 105 केडेट तीसरे एनसीसी कैम्प में भाग ले रहे हैं। इस कैम्प में चयनित कैडेट इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एनसीसी एकेडेमी रोपड़ मे जाएंगे। जिसमें 10 एनसीसी ग्रुप के केडेट गणतंत्र दिवस दिल्ली प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और चड़ीगढ़ से आयेगें।

2 पंजाब एनसीसी बटालियन के 500 केडेट 36 विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एनसीसी कैम्प करने आये हुये हैं जो एनसीसी के विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग लेगें। जिसमें हथियारों से ड्रिल, हथियारों को खोलना-जोड़ना, हथियारों के नाम और हिस्से पुर्जे की जानकारी, व्यक्तित्व  विकास, नेतृत्व के गुण, मानचित्र अध्ययन, बैटल ड्रिल, सेक्शन बैटल जैसे कई विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

            कर्नल विनोद जोशी, कैम्प कमांडेंड ने बताया 600 कैडेटों की सैन्य ट्रेनिंग सुबह 6 बजे से रात 9 बजे प्रतिदिन होगी जिसमें प्रात: दौड व्यायाम नाश्ते के बाद सैन्य ट्रेनिंग सायंकाल में टीम स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं। कैम्प कमाडेंड ने डीएवी  इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी  के प्रिसिंपल डा. सुधीर शर्मा का आभार व्यक्त किया की उन्होंने कैम्प के लिये हॉस्टल तथा सभी प्रशासनिक सुविधायें प्राप्त करायी है। 600 कैडेटों की बेहतरीन ट्रेनिंग के लिये 6 एसोसिएट एनसीसी अफसर, गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक और 45 सेना के प्रशिक्षक तैनात किये गये हैं।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...