मां देवी राजरानी जी का जन्म उत्सव व मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया

जालंधर (Surinder Singh ) :मां राजेश्वरी धाम देवी राज रानी मंदिर बस्ती शेख में मां देवी राज रानी जी का जन्म उत्सव व मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री कैलाश बब्बर की अध्यक्षता में मनाया गया

इस मौके पर माँ का गुणगान करने पहुंची पार्टिया महंत पंकज ठाकुर एंड पार्टी, कुमार लवली एंड पार्टी, वरुण शर्मा एंड पार्टी द्वारा माँ के भजनो का गुणगान किया गया मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान कैलाश बब्बर व अन्य मेंबरों द्वारा पार्टी के सभी सदसियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जागरण के दौरान मां देवी राजरानी जी ने भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया

जागरण की शुरुआत में सबसे पहले झंडा रसम मंदिर के प्रांगण में की गई सभी भगतो ने नाच कर झंडे की रसम को निभाया और ख़ुशी मनाई

जागरण के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगूराल के भाई सनी अंगूराल, पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू, कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर व अन्य गणमान्य शामिल हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से करवाए गए जागरण के दौरान सभा के प्रधान कैलाश बब्बर, लकी मल्होत्रा, रजिंदर कुमार, जतिन बब्बर, सतीश बब्बर, ज्योति बब्बर, अशोक दौलतानी, ममता, अंजू, विजय दुआ,एस एम नैयर, रिकी उप्पल, रामकृष्ण (नानू), पवन नागपाल, कृष्ण लाल अरोड़ा, सुरिंदर अरोड़ा, टिम्मी अरोड़ा, मनमोहन अरोड़ा, कुमार स्वीट, रोहित रिंकू, अवनाश अग्रवाल, राजीव सहदेव, सोनू टंडन व अन्य मंदिर प्रबंधक कमेटी के मेंबर मौजूद थे

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...