जालंधर (टीटू रावत)- जालंधर में क्राइम की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और पंजाब पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन लूट और चोरी की घटनाएँ हो रही है। लूटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा और अब लूटेरे रात को ही नहीं बल्कि दिन में भी बड़े आराम से बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते है। समाज सेवक प्रदीप आनंद ने बताया की आज तकरीबन शाम 4 नासा अस्पताल के पास एक ई-रिक्शा वाला जो की समान देकर लेदर कॉम्प्लेक्स से वापिस आ रहा था को दो आदमियों ने घेर लिया और कहने लगे कि तूने रिक्शा हमारे मोटर साइकिल में मारी है। या तो हमें पैसे दे नहीं तो हम तेरी टांग तोड़ेंगे। फिर उन्होंने उस रिक्शे वाले से 200 रु छीन कर भाग गए। प्रदीप आनंद ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की ऐसे लोगों पर नकेल ताली जाए ताकि गरीब लोगों की लूट बंद हो सके।