आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल के नेता अरविंद केजरीवाल का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है. विधायकों ने आतिशी मार्लेना के नाम पर मुहर लगा दी है. इस मौके पर मनीष सिसौदिया, आतिशी, सौरव भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पथज, जरनैल सिंह, संदीप पाठक, संजय सिंह समेत कई नेता पहुंचे.
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया कि वह 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल ने जैसे ही इस्तीफे का ऐलान किया, राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया.
अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं आपके दरबार में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं. मैं आपसे यह पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हैं या अपराधी? दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं.
कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी मार्लेना दिल्ली की मुख्यमंत्री बन सकती हैं. केजरीवाल और सिसौदिया की गैरमौजूदगी में दिल्ली का ज्यादातर कामकाज संभाल रहे आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज तथा राघव चड्ढा का नाम नए मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था. अब दिल्ली के नए चेहरे की तस्वीर साफ हो गई है.