जालंधर : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला मंगलवार को अनंत चौदस के दिन धार्मिक अनुष्ठानों की समाप्ति के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे। चड्ढा और आनंद परिवार ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के अवसर पर अपने घरों में की गई खेतों की बुआई की पूजा करने के बाद उसे बाबाजी के मंदिर में अर्पित किया। इस दौरान समाज के परिवारों की ओर से बाबाजी के दरबार में 14 रोटे चढ़ाए गए।
इससे पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की ओर से सोमवार सुबह हवन यज्ञ और शाम को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हो गयी. बाबाजी के दर्शन के लिए भक्त पूरी रात आते रहे और मंगलवार सुबह चड्ढा और आनंद परिवार मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबाजी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। सोढल मंदिर के रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के लंगर शुरू किए गए। बज्य बैंड की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए मंदिर जा रहे थे।