अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें

जालंधर : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला मंगलवार को अनंत चौदस के दिन धार्मिक अनुष्ठानों की समाप्ति के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे। चड्ढा और आनंद परिवार ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के अवसर पर अपने घरों में की गई खेतों की बुआई की पूजा करने के बाद उसे बाबाजी के मंदिर में अर्पित किया। इस दौरान समाज के परिवारों की ओर से बाबाजी के दरबार में 14 रोटे चढ़ाए गए।
इससे पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की ओर से सोमवार सुबह हवन यज्ञ और शाम को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हो गयी. बाबाजी के दर्शन के लिए भक्त पूरी रात आते रहे और मंगलवार सुबह चड्ढा और आनंद परिवार मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबाजी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। सोढल मंदिर के रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के लंगर शुरू किए गए। बज्य बैंड की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए मंदिर जा रहे थे।

Scroll to Top
Latest news
ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਚੌਕੀ 'ਤੇ ਗ੍ਰੇਨੇਡ ਹਮਲੇ ਪਿੱਛੇ ਕੇ.ਜ਼ੈਡ.ਐਫ. ਦਾ ਹੱਥ; ਦੋ ਹਥਿਆਰਾਂ ਸਮੇਤ ਤਿੰਨ ਕਾਬੂ