अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें

जालंधर : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला मंगलवार को अनंत चौदस के दिन धार्मिक अनुष्ठानों की समाप्ति के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे। चड्ढा और आनंद परिवार ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के अवसर पर अपने घरों में की गई खेतों की बुआई की पूजा करने के बाद उसे बाबाजी के मंदिर में अर्पित किया। इस दौरान समाज के परिवारों की ओर से बाबाजी के दरबार में 14 रोटे चढ़ाए गए।
इससे पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की ओर से सोमवार सुबह हवन यज्ञ और शाम को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हो गयी. बाबाजी के दर्शन के लिए भक्त पूरी रात आते रहे और मंगलवार सुबह चड्ढा और आनंद परिवार मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबाजी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। सोढल मंदिर के रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के लंगर शुरू किए गए। बज्य बैंड की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए मंदिर जा रहे थे।

Scroll to Top
Latest news
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर का दौरा किया भारतीय तटरक्षक बल ने ओलिव रिडले कछुए को एक घातक जाल से बचाया केंद्र सरकार द्वारा जान-बूझ कर गोदाम खाली न करवा कर पंजाब के किसानों को किया जा रहा है परेशान: मोहिं... शहरवासियों तक पहुंचाया जाए साफ पानी, सीवरेज की सफ़ाई और स्ट्रीट लाइट का काम शीघ्र निपटाया जाए: मोहिं...