पीपीसीबी और डीएवी यूनिवर्सिटी ने ने कराया कैंपस में वृक्षारोपण

जालंधर- पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) और डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने संयुक्त रूप से एक सामूहिक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। परिसर में सागौन, गुलमोहर और नीम सहित विभिन्न वृक्ष प्रजातियों के लगभग 1000 पौधे लगाए गए। पीपीसीबी की जोनल शाखा जालंधर द्वारा यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई के सहयोग से “हरित पृथ्वी, स्वच्छ पर्यावरण” पहल के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता डॉ क्रुणेश गर्ग मुख्य अतिथि थे। अभियान में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता सत्यजीत अत्री और कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार शामिल थे।

इस अवसर पर प्रो मनोज कुमार, कुलपति, श्री राजन गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, डॉ. संजीव कुमार अरोड़ा, रजिस्ट्रार, डॉ. समृति खोसला, एनएनएस यूनिट प्रभारी, श्री गौतम भल्ला, इस्टेट ऑफिसर, श्री दविंदर शर्मा, अकाउंटस ऑफिसर, फ़ेकल्टी, स्टाफमेम्बर्स और स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...