विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम के सहयोग से मिशन कंपाउंड चर्च एवं राधा स्वामी डेरे में करवाई फॉगिंग….

विधायक अरोड़ा की टीम ने थाना नंबर 2, सी.ए.स्टाफ़, सुविधा सेंटर के सरकारी दफ्तर में की फॉगिंग…

कहा: डेंगू से बचने के लिए इलाज से बेहतर बचाव हैं।

जालंधर- केंद्रीय विधान सभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए पहल करते हुए फॉगिंग व स्प्रे का छिड़काव करवाया। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मिशन कंपाउंड चर्च एवं राधा स्वामी डेरे में फॉगिंग व स्प्रे किया गया जबकि विधायक रमन अरोड़ा की टीम ने थाना नंबर 2, सी.ए.स्टाफ़ व सरकारी सुविधा सेंटर में जाकर खुद फॉगिंग की। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पूरे विधानसभा हल्का में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे व फॉगिंग का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते सभी वार्डों में यह छिड़काव करवाया जाएगा व अगर वार्ड के किसी वार्ड में डेंगू का लारवा मिलता है तो उस में पहल के आधार पर छिड़काव करवाया जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा के अनुसार आने वाले समय में भी फागिंग व स्प्रे करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पैदा होता है। अकसर लोगों की आदत होती है कि वह पानी की सप्लाई आने पर घर के सभी बर्तन भर कर रख लेते हैं, जिससे मच्छर पैदा होने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि पानी के बर्तनों को भर कर ढक कर रखें और जरूरत मुताबिक ही पानी स्टोर करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि कूलरों को साफ करें व छतों पर फालतू सामान में पानी जमा न हो। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सतर्कता हमें डेंगू और मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से छुटकारा दिला सकती है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह अपने आसपास सफाई रखें। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी सहयोग करें और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचने के लिए इलाज से बेहतर बचाव है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की