अजीत नगर वासी पीने के पानी से एक साल से तरस्त भगवंत मान सरकार व नगर निगम अधिकारी सत्ता में मस्त:किशन लाल शर्मा

जो सरकार जनता को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं करवा सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है:किशन लाल शर्मा

पंजाब सरकार मुर्दाबाद,भगवंत मान मुर्दाबाद अगर पंजाब का विकास करवाना होगा तो योगी जैसा मुख्यमंत्री को लाना होगा के नारों से गूंज नगर निगम कॉम्प्लेक्स।

अजीत नगर में पीने का टूटियों में आ रहा गंदा पानी की समस्या को लेकर इलाका निवासी नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत से मिले।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच का अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में अजित नगर में पिछले एक साल से नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही हैं जिससे नाराज सैंकड़ों इलाका निवासी किशन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में नगर निगम की असिस्टेंट कमिश्नर श्री मति शिखा भगत जी को मांग पत्र देते हुए प्राथना की अगर जल्दी साफ पानी की सप्लाई शुरू न की गई तो भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब के जालन्धर शहर में जगह जगह पुतले फूंके जाएंगे ।
किशन लाल शर्मा जी ने कहा पंजाब का मुख्यमंत्री योगी जैसा हो, भगवंत मान ने पंजाब में झूठी घोषणाएं झूठे वायदे करके लोगो को मूर्ख बना रहे हैं और पंजाब को छोड़ कभी उतराखण्ड,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में केजरीवाल के साथ पंजाब के खर्चो पर केजरीवाल के ड्राइवर। बन कर घूम रहे हैं पंजाब की कोई परवाह नही है पंजाब मे कई जिलों के लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है सरकार बने एक साल हो गया अभी तक पीने के लिए साफ पानी नही है किशन लाल जी ने कहा कि साफ पानी लोगो को न मिला तो आंदोलन तेज कर देंगे ।

किशन लाल शर्मा जी ने कहा कि कि वह पिछले हफ्ते शिखा भगत जॉइंट कमिश्नर शिखा भगत से मिले थे बलदेव नगर निवासी अजीत नगर निवासी भी साथ थे उन्होंने कहा शिखा भगत ने आश्वाशन दिया था कि एक हफ्ते में पानी की समस्या का हल करवा दिया जाएगा पर आज शिखा भगत ने आपकी टेबल की फाइल एफएमसी में जाएगी पास होगी तब इलाके की समस्या का समाधान होगा इससे यह सिद्ध होता है कि ना तो आम आदमी पार्टी के नेता नेताओं को जनता की परवाह है ना ही नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और मुख्यमंत्री पंजाब से कहा कि जनता के साथ शिखा भगत जैसे टूटे वादे करने वाले अधिकारी पर सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जनता का नगर निगम अधिकारियों पर विश्वास बना रहे और कहा कि अगर गंदे पानी से बीमारियां फैली तो नगर निगम अधिकारी जिम्मेदार होंगे और कहा कि कल 5:00 बजे भगवंत मान सरकार का आर्थिक प्रदर्शन किया जाएगा अगर सरकार ने जल्द गंदे पानी की का समाधान ना किया तो जालंधर की हर गली गली में भगवंत मान सरकार के पुतले जलाएंगे।

इस अवसर पर हीरा सिंह,मनदीप सिंह,रणवीर नाना,जितेंद्र सिंह,गोल्डी सिंह,जसप्रीत सिंह,गुरमीत सिंह,मुखविंदर सिंह,सुखविंदर कौर,राजकोट,किरण कौर,जसवंत कौर,गुलशन सिंह सुखविंदर सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...