के. वि. 2 में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के दौरान भव्य कैम्पफायर समारोह का आयोजन

आज के. वि. 2 में राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के दौरान भव्य कैम्पफायर समारोह का  उद्घाटन मुख्यातिथि कोलोनियल सुशांत कुमार नोमिनी चेयरमैन के द्वारा किया गया। श्री सुशांत कुमार ने बताया कि स्काउट देश की सैन्य परम्परा की तरह ही अनुशासित पीढ़ी का निर्माण करता है।

प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने कैंप फायर को ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला बताया। राज्य पुरस्कार कैंप के चौथे दिन तीन बेस पेट्रोल लायन, लेपर्ड, टाइगर द्वारा बनाए गए टैंट पिचिंग, कैंप क्राफ्ट, बैकेट स्टैण्ड, स्ट्रैचर आदि का  मुख्यातिथि ने निरीक्षण करके प्रशंसा की।

कैंप फायर में कैंप प्रभारी एलओसी श्री मनोज मलिक ने कैंप फायर को समाज से बुराईयों को दूर करने का माध्यम बताया।  कैंप फायर में 38 स्कूलों के 157स्कॉउट्स, 38 एस्कॉर्ट्स ने भाग लिया। पांचवे दिन 25 अगस्त को समापन समारोह में एलओसी श्री मनोज मलिक  स्काउट एग्जामिनर श्री चंद्र शेखर पांडे, श्री अनिल कुमार गुप्ता, श्री संजय कुमार व श्री सुभाष चंद्र को प्राचार्य ने सम्मानित किया । विद्यालय स्काउट प्रभारी श्री अक्षय कुमार  ने सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...