के. वि. 2 में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के दौरान भव्य कैम्पफायर समारोह का आयोजन

आज के. वि. 2 में राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के दौरान भव्य कैम्पफायर समारोह का  उद्घाटन मुख्यातिथि कोलोनियल सुशांत कुमार नोमिनी चेयरमैन के द्वारा किया गया। श्री सुशांत कुमार ने बताया कि स्काउट देश की सैन्य परम्परा की तरह ही अनुशासित पीढ़ी का निर्माण करता है।

प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने कैंप फायर को ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला बताया। राज्य पुरस्कार कैंप के चौथे दिन तीन बेस पेट्रोल लायन, लेपर्ड, टाइगर द्वारा बनाए गए टैंट पिचिंग, कैंप क्राफ्ट, बैकेट स्टैण्ड, स्ट्रैचर आदि का  मुख्यातिथि ने निरीक्षण करके प्रशंसा की।

कैंप फायर में कैंप प्रभारी एलओसी श्री मनोज मलिक ने कैंप फायर को समाज से बुराईयों को दूर करने का माध्यम बताया।  कैंप फायर में 38 स्कूलों के 157स्कॉउट्स, 38 एस्कॉर्ट्स ने भाग लिया। पांचवे दिन 25 अगस्त को समापन समारोह में एलओसी श्री मनोज मलिक  स्काउट एग्जामिनर श्री चंद्र शेखर पांडे, श्री अनिल कुमार गुप्ता, श्री संजय कुमार व श्री सुभाष चंद्र को प्राचार्य ने सम्मानित किया । विद्यालय स्काउट प्रभारी श्री अक्षय कुमार  ने सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी