खेडा वतन पंजाब दियाँ 2023 के आगाज को लेकर जालन्धर पहुंची मशाल
कहा : बच्चे ही हमारे देश का भविष्य के साथ-साथ आज कल के कर्णधार हैं।
जालंधर (sukhwinder singh)- खेडा वतन पंजाब दियाँ 2023 के तहत 29 अगस्त से आरम्भ होने वाली खेलो को लेकर शुक्रवार को सर्किट हाउस में जागरूक मार्च के तहत मशाल मार्च आज जालंधर पहुंचा।
जहां मशाल मार्च का विधायक रमन अरोड़ा ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने का पंजाब सरकार का उठाया कदम बहुत ही सराहनीय उपराला है। 29 अगस्त से खेल आरंभ हो रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशा-मुक्त होना जरूरी है। बच्चों को हर हाल में नशे से दूर रखना होगा, तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर नशा-मुक्त का प्रयास करना होगा।
समाज में जागरूकता जरूरी होने के साथ-साथ माता-पिता के अलावा पड़ोसियों, शिक्षकों के साथ ही समाज के हर व्यक्ति को इस बारे में सजग रहना होगा, तभी हम कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब करने से पहले हमें खुद भी नशे से दूर रहना होगा। तभी सब संभव होगा।